Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ईशा गुप्ता का आरोप- उसने रेस्टोरेंट में आंखों से मेरा रेप किया

ईशा गुप्ता का आरोप- उसने रेस्टोरेंट में आंखों से मेरा रेप किया

रेस्टोरेंट मालिक उन्हें पूरी शाम घूरता रहा, जिससे वो काफी असहज हो गईं

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
ईशा का आरोप है कि एक रेस्टोरेंट मालिक उन्हें पूरी शाम घूरता रहा
i
ईशा का आरोप है कि एक रेस्टोरेंट मालिक उन्हें पूरी शाम घूरता रहा
(फोटो: इंस्टाग्राम/ईशा गुप्ता)

advertisement

बॉलीवुड एक्टर ईशा गुप्ता ने दिल्ली के एक रेस्टोरेंट मालिक पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया है. ईशा ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक ट्वीट में बताया कि रेस्टोरेंट मालिक उन्हें पूरी शाम घूरता रहा, जिससे वो काफी असहज हो गईं.

‘अगर मुझ जैसी महिला देश में असुरक्षित महसूस कर सकती है, तो पता नहीं बाकी लड़कियां क्या महसूस करती होंगी. दो सिक्योरिटी गार्ड बाद भी मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरा रेप हो रहा है. ऐसे मर्दों के कारण महिलाएं अब सुरक्षित महसूस नहीं करतीं. तुम जिस तरह से मुझे घूर रहे थे वही काफी था.’
ईशा ने ट्विटर पर लिखा

घटना कहां की है, ये तो अभी साफ नहीं हो पाया है, लेकिन मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा किसी रेस्टोरेंट में डिनर कर रही थीं जब ये घटना हुई. व्यक्ति ईशा के सामने वाले टेबल पर बैठा था.

ईश ने लिखा कि उस व्यक्ति ने उन्हें छुआ नहीं और न ही कुछ कहा, लेकिन वो पूरी शाम उन्हें घूरता रहा. 'एक फैन की तरह नहीं, मैं एक्टर हूं इसलिए नहीं, इसलिए क्योंकि मैं एक महिला हूं. हम कहां सुरक्षित हैं? क्या एक औरत होना श्राप है?!'

(फोटो: इंस्टाग्राम/ईशा गुप्ता)
(फोटो: इंस्टाग्राम/ईशा गुप्ता)
‘ये एक सेलेब्रिटी होने की बात नहीं है. एक आम लड़की को किस तरह से गुजरना पड़ता होगा? एक व्यक्ति कानून से ऊपर कैसे हो सकता है? मैं डिनर कर रही थी. वो काफी बाद में आया और सामने वाले टेबल पर बैठ गया. पुरुषों को क्यों लगता है कि ये व्यवहार ठीक है?’
ईशा गुप्ता, एक्टर

ईशा के कुछ फॉलोअर्स ने व्यक्ति का बचाव करने की कोशिश की तो एक्ट्रेस ने उन्हें जवाब में लिखा, 'तुम्हें लगता है कि महिला को पता नहीं चलता कि उसे देखा जा रहा है या घूरा जा रहा है. ऐसे लोग होते हैं जो अच्छे से फोटो खिंचवाने के लिए कहते हैं. वो 'फैंस' होते हैं, लेकिन इसके जैसे लोगों के कारण भगवान से नफरत हो जाती है कि तुमने हमें औरत क्यों बनाया?

(फोटो: इंस्टाग्राम/ईशा गुप्ता)

ईशा गुप्ता को सोशल मीडिया पर उनके कई फैंस का साथ भी मिला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT