Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कंगना और उनकी बहन के खिलाफ मुंबई में FIR, राजद्रोह का मामला दर्ज

कंगना और उनकी बहन के खिलाफ मुंबई में FIR, राजद्रोह का मामला दर्ज

बांद्रा कोर्ट ने दिए थे कंगना और उनकी बहन के  खिलाफ एफआईआर के आदेश

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
कंगना रनौत
i
कंगना रनौत
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

एक्टर कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. बांद्रा कोर्ट ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद अब बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कंगना और उनकी बहन के खिलाफ दो समुदायों के बीच आपसी सदभाव बिगाड़ने और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश को लेकर ये एफआईआर हुई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 153ए (दो समुदायों के बीच धर्म के आधार पर नफरत पैदा करने की कोशिश), 295ए (सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश) और 124ए (राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिकायत के बाद कोर्ट ने दिए आदेश

बताया गया था कि कास्टिंग डायरेक्टर मुन्नवर अली सैय्यद ने कंगना और उनकी बहन के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. जिसके बाद बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए थे. इस दर्ज शिकायत में कंगना के कई बयानों और ट्वीट्स का जिक्र किया गया था. जिनमें, पालघर में हुई साधुओं की हत्या, मुंबई की तुलना पीओके से करना और सुशांत सिंह राजपूर केस को लेकर किए गए ट्वीट्स शामिल थे.

कर्नाटक की कोर्ट ने भी दिए थे FIR के निर्देश

ये पहला मामला नहीं है जब कंगना रनौत के खिलाफ कोर्ट ने एफआईआर के आदेश जारी किए हों. इससे पहले कर्नाटक की एक कोर्ट ने भी कंगना के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने को कहा था. जिसके बाद कर्नाटक में कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी हुई है. कर्नाटक कोर्ट ने कंगना के किसान आंदोलन को लेकर किए गए एक ट्वीट पर ये आदेश दिए थे. तब कंगना ने कृषि विधेयकों (अब कानूनों) का विरोध कर रहे किसानों पर लिखा था,

"जिन लोगों ने CAA पर गलत जानकारी और अफवाहें फैलाई और जिनसे दंगे हुए, ये वही लोग हैं जो अब किसान बिल पर गलत जानकारी फैला रहे हैं और देश में आतंक फैला रहे, ये आतंकवादी हैं. आप अच्छी तरह जानते हैं कि मैंने क्या कहा लेकिन सिर्फ गलत जानकारी फैलाना चाहते हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Oct 2020,06:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT