advertisement
बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और विवादों का पुराना नाता रहा है. अब एक और मामले को लेकर कंगना के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस ने कंगना के खिलाफ उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर ये मामला दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने किसानों की तुलना खालिस्तानी आतंकियों से की है.
कंगना रनौत पहले भी किसानों और उनके आंदोलन को लेकर विवादित बयान देती रही हैं. लेकिन इस बार जब खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेनी की बात कही तो कंगना ने फिर अपनी भड़ास निकाली. कंगना ने अपनी पोस्ट में कहा कि,
जिस शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई है, उसमें कंगना के खिलाफ किसानों को खालिस्तान से जोड़न और 1984 दंगों का जिक्र कर भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)