Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इरफान खान ‘मकबूल’ हैं, यही उनका ‘हासिल’ है... दमदार किरदार

इरफान खान ‘मकबूल’ हैं, यही उनका ‘हासिल’ है... दमदार किरदार

लंबी बीमारी के बाद इरफान खान का निधन

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
लंबी बीमारी के बाद इरफान खान का निधन
i
लंबी बीमारी के बाद इरफान खान का निधन
(फोटो: क्विंट हिंदी) 

advertisement

इरफान खान ने भले ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन अपनी बेहतरीन अदाकारी और एक से बढ़कर एक फिल्मों के जरिए वो हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. करीब 25 सालों के अपने करियर में इरफान ने कई यादगार रोल निभाए. उनके 10 सबसे यादगार किरदारों पर एक नजर:

मकबूल

फिल्म में पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी जैसे मंझे हुए एक्टर्स के बावजूद, इरफान इस फिल्म में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे.

पान सिंह तोमर

एथलीट से डकैत बनने की इस कहानी के लिए इरफान को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. 'पान सिंह तोमर' के तौर पर उनकी दमदार एक्टिंग और डायलॉग के खूब तारीफ हुई थी. फिल्म का ये डॉयलॉग, 'बीहड़ में तो बागी होते हैं डकैत मिलते है पार्लियामेंट में' काफी फेमस हुआ था.

हासिल

तिग्मांशु धूलिया की फिल्म 'हासिल' में इरफान खान ने नेगेटिव रोल निभाकर बॉलीवुड में अपना आगे का रास्ता तय किया.

द लंचबॉक्स

इरफान की 'द लंचबॉक्स' को कई फिल्म फेस्टिवल में तारीफ मिली थी. खतों के जरिए एक उम्रदराज शख्स और एक हाउसवाइफ की ये लव स्टोरी इरफान की पिछली फिल्मों से काफी अलग थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीकू

शूजीत सरकार की फिल्म 'पीकू' में इरफान खान ने टैक्सी कंपनी के मालिक का रोल प्ले किया था. फिल्म में दीपिका के साथ उनकी केमिस्ट्री, उनकी डायलॉग डिलीवरी की खूब तारीफ हुई थी.

हैदर

'हैदर' में इरफान का रोल काफी छोटा था, लेकिन उन्होंने इसमें भी अपनी छाप छोड़ दी. इरफान ने 'रूहदार' का किरदार निभाया था, जो शाहिद की मदद करता है.

द नेमसेक

इरफान की सबसे फेमस फिल्मों में से एक, 'द नेमसेक' में उन्होंने अशोक गांगुली का किरदार निभाया था. फिल्म में इरफान और तबु, दोनों की एक्टिंग को काफी तारीफें मिली थीं.

इरफान खान का 29 अप्रैल को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. करीब 2 साल पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता लगने के बाद से इरफान बीमार थे और इसी के चलते उन्हें मेडिकल अटेंशन में रखा गया था. करीब एक साल तक लंदन में इलाज कराने के बाद वो पिछले साल देश लौटे थे. उनकी आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ मार्च में रिलीज हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Apr 2020,02:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT