Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीदेवी पर बोलीं जाह्नवी: मां के लिए एक्टिंग सांस लेने जैसा था

श्रीदेवी पर बोलीं जाह्नवी: मां के लिए एक्टिंग सांस लेने जैसा था

आज अगर श्रीदेवी जीवित होतीं तो अपना 55वां बर्थडे मना रही होतीं.

क्‍व‍िंट हिंदी
सितारे
Updated:
आज अगर श्रीदेवी जीवित होतीं तो अपना 55वां बर्थडे मना रही होतीं.
i
आज अगर श्रीदेवी जीवित होतीं तो अपना 55वां बर्थडे मना रही होतीं.
(फोटो: इंस्टाग्राम)

advertisement

अपनी मां श्रीदेवी के जन्मदिन के मौके पर जाह्नवी कपूर ने अपने बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में नन्ही जाह्नवी अपनी मां की गोद में बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. साथ में पिता बोनी कपूर भी मौजूद हैं. इस साल 24 फरवरी को दुबई में श्रीदेवी का निधन हो गया था.

श्रीदेवी ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में लगभग 300 फिल्में की हैं. उनका जन्म 13 अगस्त को हुआ था. आज अगर श्रीदेवी जीवित होतीं तो अपना 55वां बर्थडे मना रही होतीं.

डालिए तस्वीर पर एक नजर -

जाह्नवी ने इस साल जुलाई में फिल्म 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है. ये फिल्म मराठी फिल्म सैराट का रीमेक थे. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब भी जाह्नवी मीडिया के सामने जाती थी तो हर कोई उनके श्रीदेवी के ऊपर सवाल करता था.

मैंने घर पर ही मम्मी के साथ सैराट देखी थी और मुझे याद है कि मैंने उन्हें कहा था कि, “काश ये मेरी पहली फिल्म होती और मैं ऐसा रोल कर पाती.” मैंने और मम्मी ने इसके ऊफर लंबी बातचीत की और फिर करन जौहर ने इसके लिए मुझे कॉल किया.
जाह्नवी कपूर

इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी मम्मी से एक्टिंग के टिप्स मिले तो जाह्नवी बोलीं कि, “ वो बहुत ही ज्यादा क्रिएटिव थीं. उनका एक्टिंग नॉलेज और सिनेमा को लेकर समझ बहुत शानदार थी. एक्टिंग करना उनके लिए सांस लेने के बराबर था. हालांकि उन्होंने कुछ टिप्स तो नहीं दिए लेकिन उनके दिन भर देखना की मेरे लिए सबकुछ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Aug 2018,12:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT