ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीदेवी का ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में दमदार किरदार हमेशा रहेगा यादगार

बॉलीवुड में अपनी कमबैक फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के लिए श्रीदेवी को हमेशा याद किया जाएगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीदेवी ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर फिल्म में अपने किरदार के साथ बखूबी इंसाफ किया, लेकिन बॉलीवुड में अपनी कमबैक फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' में जिस तरह अपनी अदाकारी का लोहा उन्होंने मनवाया, उसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीदेवी की इस कमबैक फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया गया था. पिछले साल फिल्म के 5 साल पूरे होने पर श्रीदेवी ने ट्विटर पर 'इंग्लिश विंग्लिश' की डायरेक्टर गौरी शिंदे के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा था- " 5 चीयर्स टु इंग्लिश विंग्लिश"

आखिर क्यों है ये फिल्म खास?

'इंग्लिश विंग्लिश' की कहानी भारतीय समाज के ऐसे जाने- पहचाने पहलू को उजागर करती है, जो मध्यम वर्गीय परिवारों में अकसर देखने को मिलती है. हमारे देश में ऐसी महिलाओं की तादाद बहुत ज्यादा है, जो एक कामयाब हाउस वाइफ तो हैं, जो सबका ध्यान तो बखूबी रखती है, जिसके लिये उसका परिवार ही उसकी पहली प्राथमिकता है...लेकिन केवल इंग्लिश न बोल पाने की वजह से उन्हें अपने ही परिवार और बच्चों से छोटी-छोटी बात पर अपमानित होना पड़ता है. फिल्म के कई सीन दिल को छू लेते हैं. साथ ही यह फिल्म इस कड़वे सच को भी उजागर करती है कि एक बहुत बड़े हिस्से की आम बोलचाल की भाषा हिंदी होने के बावजूद हमारे देश में आज भी अंग्रेजी नहीं जानने वालों का मजाक उड़ाया जाता है.

‘इंग्लिश विंग्लिश’ फिल्म को देखकर साफ जाहिर होता है कि अंग्रेजी भाषा में कमजोर एक आम गृहिणी शशि के किरदार को श्रीदेवी से ज्यादा अच्छा कोई और नहीं निभा सकता था. शायद डायरेक्टर गौरी शिंदे ने इस फिल्म को बनाने से पहले ही बतौर लीड किरदार श्रीदेवी को चुन लिया था. श्रीदेवी के इर्द-गिर्द घूमती यह फिल्म दर्शकों को अंत तक अपने साथ बांधे रखने में कामयाब हुई थी.
बॉलीवुड में अपनी कमबैक फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के लिए श्रीदेवी को हमेशा याद किया जाएगा.
‘शशि’ के किरदार को श्रीदेवी से ज्यादा अच्छा कोई और नहीं निभा सकता था

इस फिल्म में एक सार्थक मैसेज दिया गया कि अपने स्वाभिमान के लिए एक गृहणी अगर चाहे तो कुछ भी कर सकती है, फिर चाहे वो इंग्लिश बोलना सीखने जैसा चुनौतीपूर्ण काम ही क्यों न हो. श्रीदेवी ने इस फिल्म के लीड रोल को जिस अंदाज और शिद्दत से निभाया, उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम है.

ये भी पढ़ें - श्रीदेवी के सदमे से बॉलीवुड इमोशनल, PM और प्रेसिडेंट ने जताया दुख

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×