advertisement
बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार का झगड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. संजय राउत और कंगना के बीच शुरू हुई इस बहस के बाद अब कंगना का ऑफिस तोड़ दिया गया है. लेकिन बीएमसी की इस कार्रवाई को लेकर कंगना आगबबूला हो गईं. उन्होंने मुंबई पहुंचने के बाद ट्विटर पर अपने वीडियो शेयर किए और सीधे सीएम उद्धव ठाकरे को कहा कि जैसे मेरा घर टूटा है, कल उनका घमंड भी टूट जाएगा. वहीं इस बीच महाराष्ट्र की राजनीति में भी हलचल शुरू हुई और शरद पवार ने सीएम ठाकरे से मुलाकात की.
कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही उनके ऑफिस की तोड़ा जा चुका था. जिसके बाद उन्होंने अपने टूटे हुए ऑफिस की कई तस्वीरें शेयर कीं. इसके अलावा कंगना ने एक वीडियो मैसेज शेयर किया, जिसमें वो काफी गुस्से में दिख रही हैं. उन्होंने इसमें कहा,
कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा है कि कंगना के घर पर कार्रवाई बदले की भावना के तहत हुई है. निरूपम ने कहा,
महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपनी सरकार के खिलाफ जाते हुए कहा कि बीएमसी का कंगना के ऑफिस पर किया गया एक्शन गैर जरूरी था. उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाया था कि वो बेवजह इस मसले को तूल दे रहा है. लेकिन अपनी ही सरकार से इस नाराजगी के बाद देर शाम शरद पवार ने सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. अब इस मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि ये इसी मसले को लेकर हुई है. बताया जा रहा है कि पवार ने सीएम ठाकरे के आगे भी इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)