बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामने है. महज कुछ ट्वीट्स से शुरू हुई इस जंग ने अब विवाद का रूप ले लिया है. जहां एक तरफ कंगना ने पहले ही ये बोलकर विवाद खड़ा कर दिया था कि वो मुंबई आ रही हैं और जिसके बाप की हिम्मत है वो उन्हें रोककर दिखाए, वहीं उनके मुंबई लैंड करने से पहले ऑफिस पर बीएमसी का जेसीबी चल गया. जमकर तोड़फोड़ हुई और मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा. जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस तोड़फोड़ पर स्टे लगा दिया. वहीं कंगना अब ट्विटर पर अपने टूटे हुए ऑफिस के कई वीडियो शयेर कर रही हैं. जानिए इस मामले को लेकर अब तक क्या-क्या हुआ.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद
- कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राउत ने उन्हें धमकी दी है कि वो मुंबई न आएं. इसके बाद कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी.
- कंगना के इस बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने कंगना की आलोचना की और मुंबई को लेकर दिए गए बयान को गलत बताया. दिया मिर्जा, उर्मिला मातोंडकर और रितेश देशमुख समेत कई एक्टर्स ने उन्हें जवाब दिया. वहीं बीजेपी के कुछ नेता कंगना के समर्थन में भी उतर आए.
- कंगना ने संजय राउत पर आरोप लगाने के बाद ये भी बताया कि वो कब मुंबई पहुंचने वाली हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था- “मुझे कई लोगों ने धमकी दी है कि मैं मुंबई वापस लौटकर ना आऊं, इसीलिए मैंने तय किया है कि मैं इस आने वाले हफ्ते 9 सितंबर को मुंबई जाऊंगी. मैं मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद पोस्ट करूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.”
- कंगना के इस बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत का भी जवाब आया. जिसमें उन्होंने बताया कि मुंबई हर मराठी मानुष के बाप की है. राउत ने ट्वीट में कहा- “मुंबई मराठी लोगों के बाप की है. जिनको ये मान्य नहीं है, उनको अपना बाप दिखाना चाहिए. शिवसेना ऐसे दुश्मनों का श्राद्ध किए बिना नहीं रहेगा. वादा है. जय हिंद जय महाराष्ट्र”
- इसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की तरफ से भी बयान आया और उन्होंने कहा कि, कंगना ने मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड से की, उन्हें महाराष्ट्र और मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है.
- इसी बीच कंगना के खिलाफ कई प्रदर्शन होने शुरू हो गए और कथित तौर पर उन्हें धमकियां भी दी गईं. जिसके बाद केंद्र सरकार ने कंगना को वाई कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया. कंगना ने इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी दिया.
कंगना के ऑफिस पर बीएमसी की नजर
- महाराष्ट्र सरकार और कंगना के बीच इस जुबानी जंग के बाद बीएमसी की एक टीम ने कंगना के ऑफिस पर अचानक छापेमारी की और बताया कि वहां अवैध तरीके से निर्माण किया गया है. इस दौरान बीएमसी अधिकारियों ने कंगना के ऑफिस से जुड़े दस्तावेज मांगे.
- कंगना ने अपने ऑफिस में बीएमसी की टीम पहुंचने के बाद कई ट्वीट किए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीएमसी कर्मचारियों ने पड़ोसियों को परेशान किया और कहा कि, “वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा.” 7 सितंबर को ही कंगना ने ये भी कहा था कि बीएमसी उनकी बिल्डिंग को गिराने वाली है.
- 8 सितंबर को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से कंगना के ड्रग कनेक्शन की जांच करने के आदेश जारी हुए. राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि कंगना रनौत की शेखर सुमन के लड़के अध्ययन सुमन से दोस्ती थी और अध्ययन सुमन ने डीएनए के एक इंटरव्यू में बताया था कि कंगना रनौत ड्रग लेती हैं.
- ड्रग पैडलिंग को लेकर जांच के आदेश जारी होने के बाद कंगना ने भी हमेशा की तरह जवाब दिया. कंगना ने कहा कि, उनका ड्रग टेस्ट लिया जाना चाहिए और कॉल रिकॉर्ड भी खंगाने जाने चाहिए. अगर किसी भी ड्रग पैडलर्स के साथ कभी भी एक भी लिंक मिलता है तो वो मुंबई पुलिस छोड़ने को तैयार हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
कंगना का मुंबई पहुंचना और BMC की कार्रवाई
- कंगना रनौत ने पहले ही बताया था कि वो 9 सितंबर को मुंबई में लैंड करेंगी. लेकिन मुंबई आने से पहले कंगना ने फिर ट्विटर के जरिए कहा कि वो डरने वाली नहीं हैं. उन्होंने लिखा- "दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है. मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी. गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी."
- लेकिन कंगना के मुंबई में लैंड करने से पहले ही बीएमसी की टीम उनके ऑफिस पहुंच गई. टीम के साथ जेसीबी मशीन भी थी, जिससे धीरे-धीरे जिसे कथित तौर पर अवैध निर्माण बताया गया उन हिस्सों को गिरा दिया गया. जिसे कंगना ने लोकतंत्र की हत्या बताया. साथ ही उन्होंने फिर पाकिस्तान का जिक्र भी किया. उन्होंने लिखा कि उनके दुश्मनों ने साबित कर दिया है कि क्यों मुंबई अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) है.
- कंगना के ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद कंगना के वकील ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की. जिसके बाद हाईकोर्ट ने बीएमसी के इस एक्शन पर फिलहाल स्टे लगाने का आदेश जारी किया. हालांकि तब तक बीएमसी ऑफिस में तोड़फोड़ कर चुकी थी.
- कंगना रनौत करीब 3 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुईं, लेकिन वहां पहले से ही उनके समर्थकों और विरोधियों की भारी भीड़ जमा थी. जिसके चलते कंगना को पीछे के रास्ते बाहर निकाला गया. एयरपोर्ट पर कंगना के खिलाफ और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी भी हुई.
- महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को बीएमसी की कार्रवाई गैर-जरूरी लगी. उनका कहना है कि मीडिया ने सारी चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है. ऐसी चीजों को नजरंदाज करना बेहतर रहता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, entertainment और celebs के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: महाराष्ट्र महाराष्ट्र सरकार कंगना रनौत
Published: