advertisement
मुंबई पुलिस ने 6 मई को 'जस्सी जैसी कोई नहीं' के फेम एक्टर करण ओबेरॉय को रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब उनकी करीबी दोस्त और एक्टर पूजा बेदी, करण के समर्थन में सामने आई हैं, जिसमें उन्होंने अपील की है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए जो कानून है, उसका उपयोग जिम्मेदारी से किया जाना चाहिए.
पूजा ने कहा, “हमारे देश और समाज के इतिहास को ध्यान में रखते हुए, जिसमें हम रहते हैं, ऐसा समय भी होता है जब एक बलात्कार पीड़ित पुलिस थाने में जाती है और उसकी शिकायत भी दर्ज नहीं होती है. ये गलत है. इसलिए, हमें बलात्कार और ऐसी हिंसा के खिलाफ कानूनों की आवश्यकता है. लेकिन अगर महिलाएं उस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं जो उन्हें बचाने के लिए है, तो हमें ये भी सोचने की आवश्यकता है कि पुरुष के अधिकारों की रक्षा कैसे की जाए!”
उन्होंने कहा, "प्रतिष्ठा को नुकसान, परिवार का आघात मेरे लिए अस्वीकार्य है. ऐसे कई मामले हैं जहां महिलाएं कानून का उपयोग नहीं बल्कि दुरुपयोग कर रहीं हैं.”
करण ओबेरॉय के म्यूजिक बैंड 'बैंड ऑफ बॉयज' के सदस्यों ने भी दावा किया कि करण पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. करण के वकील दिनेश तिवारी ने भी कहा, "हालांकि, पहले कुछ दिनों के लिए थोड़ा कठिन होगा, लेकिन हमारे पास ये साबित करने के लिए सभी सबूत हैं कि करण निर्दोष है, इसलिए उन्हें जमानत मिल जानी चाहिए."
वकील ने ये भी बताया कि उन्होंने करण की बेगुनाही साबित करने के लिए सबूत के तौर पर महिला की ओर से भेजे गए सारे टेक्स्ट मैसेज भी दिखाए हैं.
पूजा बेदी ने दावा किया कि उनके पास करण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला का करण को भेजा हुआ एक मैसेज हैं, जिस बेदी ने पढ़कर भी सुनाया, “करण, मैं बहुत खुलकर बात कर रही हूं. क्यूंकि मेरे शरीर को इसकी आवश्यकता है, क्या हम अपने भविष्य, भावनाएं और बिना किसी चीज के बारे में सोचे बगैर सेक्स कर सकते हैं? मैं किसी और के साथ सहज महसूस नहीं करती, इसलिए मुझे बताएं कि आप इसके बारे में क्या सोचते हैं."
पूजा ने सवाल किया, "क्या इससे साफ नहीं होता कि रिश्ता एकतरफा था और करण को इस तरह के मैसेज के साथ कई बार अप्रोच किया गया था?"
मॉडल और गायक करण को 9 मई तक हिरासत में रखा जाएगा. रविवार देर रात पीड़िता ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस में करण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने IPC की धारा 376 (बलात्कार) और 384 (जबरन वसूली) के तहत टीवी एक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया था. पीड़िता का आरोप है कि करण ने उसके साथ शादी का झूठा वादा कर शारीरिक संबंध बनाए और घटना का वीडियो बनाकर इसे सार्वजनिक करने की धमकी दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)