advertisement
पिछले कुछ दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती मशहूर सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की हालत में सुधार आया है, लेकिन वो अभी भी आईसीयू (ICU) में हैं. शनिवार, 22 जनवरी को उनके डॉक्टर ने कहा कि लता मंगेशकर को कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
लता मंगेशकर को 8 जनवरी के दिन दक्षिणी मुंबई के ब्रीच कैंडी (Breach Candy) हॉस्पिटल में इलाज के लिए आईसीयू यूनिट में एडमिट करवाया गया था.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक लता मंगेशकर के हेल्थ अपडेट के बारे में बात करते हुए हॉस्पिटल की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.प्रतीत समदानी ने बताया कि उनमें सुधार के लक्षण दिख रहे हैं, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि वह कितने दिनों तक हॉस्पिटल में रहेंगी.
दरअसल शुक्रवार, 22 जनवरी को सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगी थीं कि मंगेशकर की तबीयत खराब हो गई है. अय्यर ने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि मैं अपील करना चाहती हूं कि कृपया किसी भी झूठी खबर को हवा न दें.
उन्होंने कहा कि आइए हम लता दीदी के जल्द स्वस्थ होने और घर लौटने की प्रार्थना करें. भारतीय सिनेमा के महान गायकों में से एक के रूप में उन्होंने 1942 के दौरान 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी और अब तक कई भारतीय भाषाओं में उन्होंने करीब 30,000 से अधिक गाने गाए हैं.
भारत की कोकिला के रूप में पहचानी जाने वाली सिंगर लता मंगेशकर को अब तक पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई अन्य राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)