भारत की प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशवर(Lata Mangeshwar) को शनिवार को रात को कोविड(Covid19) पॉजिटिव और निमोनिया होने के बाद भर्ती कराया गया था. वह एसोसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रतीत समदानी की देखरेख में आईसीयू में हैं, जो वास्तव में काफी वर्षों से उनके स्वास्थ्य की निगरानी और मार्गदर्शन कर रहे हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशवर की बहन उषा मंगेशकर ने बताया कि उनकी बड़ी बहन की हालात में सुधार हो रहा है. वहीं,आशा भोसले ने बताया कि वह अस्पताल द्वारा जारी किए जा रहे हेल्थ बुलेटिन पर नजर रख रही है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आशा जी ने आगे बताया कि वे किसी को अनुमति नहीं दे रहे है.मैं एक बार गई थी, लेकिन परिसर के अंदर ही अनुमति नहीं दी गई थी. कोरोना महामारी को देखते हुए कड़े नियमों का पालन किया जा रहा है. आशा भोसले ने आगे बताया कि मैं भी बहुत स्वस्थ नहीं हूं,थोड़ी खांसी और सर्दी है लेकिन मैंने कोविड का टेस्ट नहीं कराया ये बस कुछ मौसम की वजह से है.आशा जी ने जोर देकर कहा कि दीदी की हालात में काफी सुधार हो रहा है, वह पहले से बेहतर है.
आशाजी ने आगे खुलासा किया कि उनकी बहन उषा मंगेशकर लताजी के संपर्क में हैं और वीडियो कॉल पर उनके स्वास्थ्य की अपडेट प्राप्त करती हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)