advertisement
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए, पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है, जिसका मतलब है कि हम सभी आने वाले कुछ और दिनों के लिए घर में लॉक रहेंगे.
कॉमेडियन, होस्ट और एक्टर मनीष पॉल इस लॉकडाउन को खुद के लिए अच्छा मानते हैं. पॉल का कहना है कि वो लॉकडाउन से पहले अपने काम और ट्रैवल में बिजी थे. तो ये लॉकडाउन एक तरह से उनके और उनके परिवार के लिए अच्छा ही रहा.
द क्विंट के साथ बातचीत में, मनीष ने ये बताया कि पहले वो केवल अंडे बनाना और पानी उबालना जानते थे, लेकिन अब वो अपनी पत्नी के लिए पराठों से लेकर अंडों की अलग-अलग रेसिपी भी बना रहे हैं.
जब उनसे पूछा गया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वो क्या करेंगे, तो मनीष ने कहा कि वो और उनका परिवार सबसे पहले मंदिर जाकर भगवान को अपनी सलामती के लिए धन्यवाद देगा और फिर उनके पसंदीदा होटल में इटैलियन खाने जाएंगे, जिसके लिए वो तरस गए हैं.
मनीष ने अपने कुछ फैंस के सवालों के जवाब भी दिए और जब किसी ने उनसे पूछा कि उनके बाल हमेशा इतने सीधे कैसे रहते हैं, तो उन्होंने इस रहस्य का खुलासा किया और बताया कि वो खूब सारा हेयर जेल लगाते हैं और हेयर स्ट्रेटनिंग करते हैं. यहां तक कि उन्होंने अपने फैंस के लिए एक गाना भी गाया और सभी कोरोना वायरस वॉरियर्स के लिए एक संदेश भी दिया.
कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन से मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री भी ठप्प पड़ गई है. सभी सितारों ने फैंस से लॉकाडउन का पालन कर खुद को सुरक्षित रखने की सलाह दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)