advertisement
कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर एक और महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. एक सीनियर बैकग्राउंड डांसर ने राष्ट्रीय महिला आयोग में आचार्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है 90 के दशक में आचार्य ने उनका यौन शोषण किया था. अभी कुछ दिन पहले एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने भी गणेश आचार्य पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था.
मिडडे की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने आयोग को लिखे अपने लेटर में आचार्य पर आरोप लगाते हुए बताया है कि कोरियोग्राफर ने उन्हें यौन संबंध बनाने को मजबूर किया. महिला ने मिडडे को बताया कि असिस्टेंट कोरियोग्राफर की FIR के बाद उन्होंने अपनी बात बताने की हिम्मत जुटाई. उन्होंने बताया,
महिला ने बताया कि एक दिन आचार्य ने उनसे कहा कि ऑडिशन के लिए जाइव (डांस फॉर्म) सीखना अनिवार्य है और इस बहाने उन्हें सांताक्रूज ईस्ट में अपनी क्लास में इनवाइट किया. उन्होंने कहा, 'क्लास रविवार को सुबह 11 बजे हुआ करती थीं. उनके असिस्टेंट दिलीप ने मुझे खार सबवे से पिक किया और होटल ईस्ट एंड वेस्ट के फर्स्ट फ्लोर पर एक कमरे में छोड़ दिया. मुझे तब तक किसी बात पर शक नहीं हुआ. वहां दूसरे स्टूडेंट्स भी नहीं थे. आचार्य ने कहा कि दिलीप साउंड सिस्टम और दूसरे स्टूडेंट्स को लेने गया है. मुझे जाइव सिखाने के बहाने, उसने मेरे गले और गाल पर किस किया.'
इसके बाद महिला होटल से चली गई और कभी आचार्य की क्लास में दोबारा नहीं गई. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि वो आज भी अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहा है.
आचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. कोरियोग्राफर का कहना है कि कुछ लोग उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
जनवरी में एक महिला कोरियोग्राफर ने अश्लील वीडियो देखने को मजबूर करने के लिए गणेश आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
गणेश आचार्य पर इससे पहले बॉलीवुड एक्टर तनुश्री दत्ता ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप के साथ-साथ तनुश्री ने बताया था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर आचार्य कोरियोग्राफर थे, और वो उन्हें गलत तरह से छूने की कोशिश करते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)