advertisement
अनुराग कश्यप अब कॉमेडियन कुणाल कामरा के सपोर्ट में उतर आए हैं. इसी के चलते अनुराग ने इंडिगो एयरलाइंस को बायकॉट करने का फैसला लिया है. और इसकी जगह उन्होंने विस्तारा को चुना है.
अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, "इंडिगो नहीं..एयरविस्तारा..कुणाल कामरा के समर्थन में."
अनुराग कश्यप सोमवार को एक इवेंट के चलते कोलकाता गए हुए थे और इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में भी इंडिगो को नजरअंदाज करने के अपने फैसले के बारे में बताया था.
इंडिगो फ्लाइट में जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी पर कटाक्ष कर वीडियो बनाने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा पर कुल चार एयरलाइंस बैन लगा चुकी हैं. इस एयरलाइंस में इंडिगो, एयरइंडिया,स्पाइसजेट और गो एयर शामिल है. इन एयर लाइंस ने कामरा के बर्ताव को अस्वीकार्य बताते हुए उन्हें 6 महीने के लिए सस्पेंड किया है
कामरा ने स्पाइसजेट पर कमेंट करते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है,
डेमोक्रेसी दिखाने का सबसे सही तरीका है कि आप इलेक्शन के दिन पोलिंग बूथ पर जा कर वोटिंग करें, लेकिन ये उन हजारों भारतीय लोगों के लिए संभव नहीं होता जो घर से बाहर रह रहे हैं या पढ़ाई कर रहे हैं. स्पाइसजेट=स्पाइडेमोक्रेसी
अब वोटर्स कहीं से भी सफर कर के वोट करेंगे. हमारी तरफ से टिकट फ्री है और हम इसे दिल्ली चुनाव से शुरू कर रहे हैं. तो दिल्ली के लोग तैयार रहें, ये मायने नहीं रखता कि आप कहां रहते हैं डेमोक्रेसी को आपकी जरूरत है.
फ्लाइट उड़ाने वाले इंडिगो पायलट ने भी कामरा पर बैन लगाए जाने पर सवाल उठाए हैं. पायलट ने इंडिगो मैनेजमेंट से पूछा है कि कॉमेडियन पर बैन लगाने से पहले उनसे क्यों बात नहीं की गई.इंडिगो को भेजे अपने ईमेल में पायलट ने कहा कि कुणाल कामरा का बर्ताव गलत था, लेकिन वो उपद्रवी पैसेंजर के लेवल 1 के लिए क्वालिफाई नहीं करते हैं.
कामरा ने इंडिगो एयरलाइन को अपने सस्पेंशन के खिलाफ एक लीगल नोटिस भेजा था, जिसमें पच्चीस लाख के मुआवजे की मांग भी की गई है. उन्होंने इंडिगो से अपने सस्पेंस को तुरंत खत्म करने को भी कहा था.
यह भी पढ़ें: अर्नब-कुणाल विवाद: कामरा ने लीगल नोटिस में इंडिगो से मांगे 25 लाख
कामरा ने 28 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो इंडिगो फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी पर लगातार कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ एक दूसरे ट्वीट में लिखा था, 'फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से मिला और उन्हें जर्नलिज्म पर बातें कही. वो बस मुझे लगातार मानसिक तौर पर अस्थिर बताते रहे और फिर थोड़ी देर बाद सीट पर वापस आने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था.' वीडियो में कामरा ने कहा कि ऐसा उन्होंने रोहित वेमुला के लिए किया.
यह भी पढ़ें: इंडिगो, एयरइंडिया,स्पाइसजेट के बाद गो एयर ने कामरा पर लगाया बैन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)