Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 कामरा के सपोर्ट  में उतरे अनुराग कश्यप,इंडिगो का किया बायकॉट 

कामरा के सपोर्ट  में उतरे अनुराग कश्यप,इंडिगो का किया बायकॉट 

अनुराग कश्यप अब कॉमेडियन कुणाल कामरा के सपोर्ट में उतर आए हैं.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
अनुराग कश्यप अब कॉमेडियन कुणाल कामरा के सपोर्ट में उतर आए हैं.
i
अनुराग कश्यप अब कॉमेडियन कुणाल कामरा के सपोर्ट में उतर आए हैं.
फोटो:Twitter 

advertisement

अनुराग कश्यप अब कॉमेडियन कुणाल कामरा के सपोर्ट में उतर आए हैं. इसी के चलते अनुराग ने इंडिगो एयरलाइंस को बायकॉट करने का फैसला लिया है. और इसकी जगह उन्होंने विस्तारा को चुना है.

अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, "इंडिगो नहीं..एयरविस्तारा..कुणाल कामरा के समर्थन में."

अनुराग कश्यप सोमवार को एक इवेंट के चलते कोलकाता गए हुए थे और इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में भी इंडिगो को नजरअंदाज करने के अपने फैसले के बारे में बताया था.

इंडिगो फ्लाइट में जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी पर कटाक्ष कर वीडियो बनाने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा पर कुल चार एयरलाइंस बैन लगा चुकी हैं. इस एयरलाइंस में इंडिगो, एयरइंडिया,स्पाइसजेट और गो एयर शामिल है. इन एयर लाइंस ने कामरा के बर्ताव को अस्वीकार्य बताते हुए उन्हें 6 महीने के लिए सस्पेंड किया है

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कामरा ने स्पाइसजेट पर कमेंट करते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है,

डेमोक्रेसी दिखाने का सबसे सही तरीका है कि आप इलेक्शन के दिन पोलिंग बूथ पर जा कर वोटिंग करें, लेकिन ये उन हजारों भारतीय लोगों के लिए संभव नहीं होता जो घर से बाहर रह रहे हैं या पढ़ाई कर रहे हैं. स्पाइसजेट=स्पाइडेमोक्रेसी

अब वोटर्स कहीं से भी सफर कर के वोट करेंगे. हमारी तरफ से टिकट फ्री है और हम इसे दिल्ली चुनाव से शुरू कर रहे हैं. तो दिल्ली के लोग तैयार रहें, ये मायने नहीं रखता कि आप कहां रहते हैं डेमोक्रेसी को आपकी जरूरत है.

फ्लाइट ने भी उठाए थे सवाल

फ्लाइट उड़ाने वाले इंडिगो पायलट ने भी कामरा पर बैन लगाए जाने पर सवाल उठाए हैं. पायलट ने इंडिगो मैनेजमेंट से पूछा है कि कॉमेडियन पर बैन लगाने से पहले उनसे क्यों बात नहीं की गई.इंडिगो को भेजे अपने ईमेल में पायलट ने कहा कि कुणाल कामरा का बर्ताव गलत था, लेकिन वो उपद्रवी पैसेंजर के लेवल 1 के लिए क्वालिफाई नहीं करते हैं.

कामरा ने लीगल नोटिस में इंडिगो से मांगे 25 लाख

कामरा ने इंडिगो एयरलाइन को अपने सस्पेंशन के खिलाफ एक लीगल नोटिस भेजा था, जिसमें पच्चीस लाख के मुआवजे की मांग भी की गई है. उन्होंने इंडिगो से अपने सस्पेंस को तुरंत खत्म करने को भी कहा था.

यह भी पढ़ें: अर्नब-कुणाल विवाद: कामरा ने लीगल नोटिस में इंडिगो से मांगे 25 लाख

जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी पर कामरा ने किया था कटाक्ष

कामरा ने 28 जनवरी को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो इंडिगो फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी पर लगातार कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ एक दूसरे ट्वीट में लिखा था, 'फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से मिला और उन्हें जर्नलिज्म पर बातें कही. वो बस मुझे लगातार मानसिक तौर पर अस्थिर बताते रहे और फिर थोड़ी देर बाद सीट पर वापस आने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था.' वीडियो में कामरा ने कहा कि ऐसा उन्होंने रोहित वेमुला के लिए किया.

यह भी पढ़ें: इंडिगो, एयरइंडिया,स्पाइसजेट के बाद गो एयर ने कामरा पर लगाया बैन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT