Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019समीर वानखेड़े के बाद शाहरुख खान की मैनेजर से भी पूछताछ कर सकती है NCB

समीर वानखेड़े के बाद शाहरुख खान की मैनेजर से भी पूछताछ कर सकती है NCB

समीर वानखेड़े पर करोड़ों रुपये की उगाही के आरोपों के बाद एनसीबी की टीम कर रही पूछताछ

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
<div class="paragraphs"><p>NCB ने ड्रग्स मामले में की गिरफ्तारी</p></div>
i

NCB ने ड्रग्स मामले में की गिरफ्तारी

(फोटो: एरम गौर/क्विंट)

advertisement

मुंबई ड्रग्स मामले (Mumbai Drugs case) में एक के बाद एक कई नए मोड़ आ रहे हैं. अब इस मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े खुद जांच के दायरे में हैं. एनसीबी की पांच सदस्यीय टीम वानखेड़े से करोड़ों की उगाही के आरोपों को लेकर पूछताछ कर रही है. जिसके बाद अब इस मामले से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ हो सकती है. जिनमें शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी शामिल हैं.

एनसीबी डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा है कि समीर वानखेड़े के मामले में जितने लोगों के नाम सामने आए हैं, उन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

एनसीबी ने लगाए थे पूजा ददलानी पर आरोप

बताया जा रहा है कि एनसीबी अब शाहरुख की मैनेजर से भी पूछताछ करने जा रही है. क्योंकि गवाह प्रभाकर सेल ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा था कि पूजा ददलानी के साथ करोड़ों के सेटलमेंट पर बातचीत हुई थी. अब इसी सेटलमेंट वाले आरोप पर एनसीबी पूजा से पूछताछ कर सकती है.

इससे पहले एनसीबी की तरफ से शाहरुख खान की मैनेजर का नाम कोर्ट में भी दिया गया था. एनसीबी ने पूजा ददलानी पर आरोप लगाते हुए कोर्ट में बताया कि वो जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं. एनसीबी ने कहा कि गवाहों के जरिए इस केस को अलग एंगल देने की कोशिश हो रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप

कुछ दिनों पहले तक मीडिया की लाइम लाइट बटोर रहे समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच शुरू हो चुकी है. उनके खिलाफ पहले तो एनसीपी नेता नवाब मलिक ने गंभीर आरोप लगाए, साथ ही दावा किया कि लॉकडाउन के दौरान वानखेड़े ने दुबई और मालदीव में बॉलीवुड से जमकर उगाही की. नवाब मलिक के आरोप राजनीतिक माने गए, लेकिन जब मुंबई ड्रग्स केस से जुड़े एक गवाब प्रभाकर सेल ने सामने आकर वानखेड़े पर करोड़ों रुपये की उगाही के आरोप लगा दिए तो मामला गंभीर हुआ. इसके बाद किरकिरी झेल रही एनसीबी ने जांच की बात कही.

फिलहाल समीर वानखेड़े का बयान दर्ज किया जा रहा है. जिसके बाद अब अन्य लोगों से पूछताछ की जाएगी. ये देखना होगा कि एनसीबी की इस जांच में क्या निकलकर सामने आता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Oct 2021,04:22 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT