ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाब मलिक का आरोप- क्रूज पर ड्रग माफिया भी था, समीर वानखेड़े ने क्यों नहीं पकड़ा

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के निकाह की तस्वीर भी साझा करते हुए आरोप लगाएं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई क्रूज पर हुई एनसीबी (NCB) की रेड लगातार महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के निशाने पर है. अब एक बार फिर नवाब मलिक ने एनसीबी के समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर आरोप लगाए हैं.

नए आरोपों में नवाब मलिक ने बताया कि मुंबई क्रूज पर ड्रग माफिया भी मौजूद था, लेकिन समीर वानखेड़े ने उसे पकड़ने की बजाय क्रूज पर मौजूद दूसरे लोगों को हिरासत में लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, "क्रूज पार्टी में अंतरराष्ट्रीय ड्रग किंग भी था. उसमें उसकी माशुका भी थी. वो भी गन के साथ. वो ड्रग किंग कभी तिहाड़ जेल में था. अंतरराष्ट्रीय ड्रग किंग एक दाढ़ी वाला व्यक्ति है. वो क्रूज में था, लेकिन उसपर कार्रवाई नहीं की गई. वानखेड़े ने उन्हें छोड़ दिया और बाकी अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. मेरी जानकारी है कि ये दाढ़ीवाला व्यक्ति क्रूज के सीसीटीवी में देखा जा सकता है. उस फुटेज की जांच हो."

उन्होंने कहा-

"मैंने आज ट्विटर पर एक सुंदर जोड़े की तस्वीर साझा की है. उसके साथ एक निकाहनामा भी है. मैं जिम्मेदारी से कह रहा हूं की 20 साल बाद सर्टिफिकेट बनाया गया और जो निकाहनामा दिया है उसमें सारे तथ्य हैं. अगर उनके पास असली सर्टिफिकेट है तो दे दें."
नवाब मलिक का कहना है कि, "मैंने पहले दिन कहा था की जो व्यक्ति गुनहगार है उसे सजा मिलेगी. अगर समीर वानखेड़े का हम फर्जीवाड़ा खेल रहे हैं, तो बीजेपी क्यों छटपटा रही है. क्या तोते की जान बीजेपी में अटकी है."

अब नवाब मालिक के आरोपों के बाद समीर वानखेडे का निकाह करवाने वाले काजी मुजम्मिल अहमद भी आए सामने आएं.

काजी मुजम्मिल अहमद का दावा है कि समीर मुस्लिम थे इसलिए शादी हुई. अगर मुस्लिम नहीं होता तो शादी ही नहीं होती. निकाहनामा में पिता का नाम दाऊद लिखा था. उन्होंने कहा, "अगर वो हिंदू होते तो मैं निकाह नहीं करवाता. लोखंडवाला इलाके के गार्डन हॉल में हजार-दो हजार लोगों के बीच निकाह करवाया था."

हालांकि समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने पत्रकारों को अपने जन्म से लेकर जाति प्रमाणपत्र के सभी दस्तावेज दिखाए. उन्होंने कहा कि मलिक के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति का जवाब

इस सब प्रकरण पर एक बार फिर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े का बयान सामने आया-

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को कुर्सी से हटाने की सार्वजनिक घोषणा की थी, ये पूरी गुंडागर्दी है वो चाहते हैं कि समीर वानखेड़े इस कुर्सी पर न रहें. जांच नहीं चलती रहे और उनका दामाद बेगुनाह होकर छूट जाए".

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×