advertisement
बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए समन कर दिया है. कंगना के अलावा उनकी बहन रंगोली को भी पूछताछ क लिए बुलाया गया है. दोनों बहनों के खिलाफ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने और दो धर्मों के बीच सांप्रदायिक तनाव करने का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ राजद्रोह की धारा के तहत भी मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है.
कुछ ही दिन पहले मुंबई पुलिस की तरफ से ये जानकारी दी गई थी कि, कंगना और उनकी बहन के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
मुंबई पुलिस ने कंगना और उनकी बहन को 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है.
मुंबई पुलिस को बांद्रा की एक कोर्ट ने ये निर्देश जारी किए थे कि वो कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ मामला दर्ज करे. दरअसल कास्टिंग डायरेक्टर मुनव्वर अली सैय्यद ने दोनों बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, इस शिकायत में दोनों के कई ट्वीट्स का जिक्र किया गया था. जो अलग-अलग सामाजिक मुद्दों को लेकर थे. जिनमें पालघर में साधुओं की हत्या, सुशांत सिंह राजपूत केस और मुंबई को पीओके बताने वाले ट्वीट शामिल थे. जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने पुलिस को ये निर्देश दिए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)