Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुनव्वर फारूकी ने नए Video में पूछा-“ऑनलाइन हेट बैन क्यों न करें?”

मुनव्वर फारूकी ने नए Video में पूछा-“ऑनलाइन हेट बैन क्यों न करें?”

इस खास वीडियो में फारूकी ने बताया कि उन्होंने क्यों स्टैंड-अप कॉमेडी को बतौर प्रोफेशन चुना था.

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी
i
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीनग्रैब)

advertisement

करीब एक महीने से ज्यादा का समय जेल में बिताने के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को 5 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली. फारुकी पर एक कॉमेडी शो में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप था. जेल से रिहा होने के बाद मुनव्वर फारूकी ने एक वीडियो रिलीज की घोषणा की थी, जिसका टाइटल था “मुनव्वर फारूकी कॉमेडी छोड़ रहे हैं.” फारुकी ने ये वीडियो रिलीज कर दिया है.

13 फरवरी को रिलीज हुए इस 10 मिनट लंबे वीडियो में फारूकी ने बताया कि उन्होंने क्यों स्टैंड-अप कॉमेडी को बतौर प्रोफेशन चुना था और क्यों वो लोगों को एंटरटेन करना नहीं छोड़ेंगे.

फारूकी वीडियो की शुरुआत इंटरनेट से करते हैं और बताते हैं कि कैसे एक समय इंटरनेट का इस्तेमाल दोस्त बनाने के लिए किया जाता था और आज इंटरनेट पर लोग एक-दूसरे को दुश्मन बना रहे हैं.

“आज से 10 साल पहले हम इंटरनेट का इस्तेमाल दोस्त बनाने के लिए करते थे. वॉलपेपर, रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए, अपनी खुशी के लिए करते थे. और आज इंटरनेट पर सिर्फ दुश्मन बनाए जाते हैं. दुश्मन भी उसे, जिसे जानते भी नहीं हो. और उस इंसान के लिए दुश्मन बना रहे हो जो आपको नहीं जानता. क्यों कर रहे हैं हम ये? हम अगर किसी चीज को बैन करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर होने वाले हेट को बैन क्यों नहीं करते?”
मुनव्वर फारूकी

फारूकी आगे कहते हैं कि उनका मकसद किसी को चोट पहुंचाना नहीं था. वो कहते हैं, “किसी को तकलीफ हो, वो मैं कभी नहीं चाहूंगा.” फारूकी आगे कहते हैं कि हर एक आर्टिस्ट बड़ी मेहनत से लोगों को एंटरटेन करता है और आर्ट हमेशा लोगों को साथ लाने का काम करती रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हंसाना बड़ा मुश्किल काम है : मुनव्वर फारूकी

फारूकी वीडियो में आगे कहते हैं कि कॉमेडी कोई मजबूरी में नहीं चुनता, लेकिन स्टैंड-अप कॉमिक बनने के लिए काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है. वो बताते हैं कि किसी को हंसाना काफी मेहनत का काम है.

फारूकी कहते हैं कि कॉमेडियन बस यही चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके वीडियो देखें और उन्हें पसंद करें. फारूकी बताते हैं कि लोगों के नेगेटिव कमेंट से उन्हें फर्क पड़ता है.

“मैं चाहता तो कमेंट नहीं पढ़ता, लेकिन मैं पढ़ता हूं. मुझ पर असर पड़ता है, क्यों नहीं पड़ेगा. मुझे लोग अपने साथ चाहिए, अपने विरोध में नहीं.”
मुनव्वर फारूकी

फारूकी ने अपने फैंस से अपील भी की. फारूकी ने फैंस से कहा कि वो ऑनलाइन किसी के साथ बहस न करें.

“आप तय करो कि आपको क्या करना है. कुछ लोग इंटरनेट पर नफरत फैला रहे हैं. आप क्या करना चाहते हो? आप इंटरनेट पर प्यार बांटना चाहते हो या नफरत?”

फारूकी ने आखिर में बताया कि वो कॉमेडी नहीं छोड़ने वाले हैं. उन्होंने कहा, “मैं कॉमेडी की वजह से जिंदा हूं, मैं कॉमेडी नहीं छोड़ सकता.”

नफरत करने वालों से फारूकी ने कहा, “कोई बात नहीं, उनका दिल भी जीत लेंगे.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Feb 2021,02:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT