Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलिस के सामने हुई कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की पिटाई? जानिए सच

पुलिस के सामने हुई कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की पिटाई? जानिए सच

पड़ताल में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा शख्स मुनव्वर फारुकी नहीं, बल्कि उनका दोस्त है.

क्विंट हिंदी
वेबकूफ
Updated:
पड़ताल में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा शख्स मुनव्वर फारुकी का दोस्त, सदाकत है.
i
पड़ताल में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा शख्स मुनव्वर फारुकी का दोस्त, सदाकत है.
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

सोशल मीडिया पर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की पिटाई का बताकर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस एक शख्स को हिरासत में ले जाती दिख रही है. देखा जा सकता है कि कुछ लोग पुलिस के सामने ही शख्स की पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में कुछ लोग अपशब्दों का इस्तेमाल करते भी देखे जा सकते हैं.

वेबकूफ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स मुनव्वर फारुकी नहीं, उनका एक साथी, सदाकत खान है. वीडियो मुनव्वर की गिरफ्तारी के एक दिन बाद का है.

दावा

वीडियो में दो पुलिसकर्मी बाइक पर एक शख्स को ले जाते दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में एक व्यक्ति कह रहा है -”ये हिंदू देवी देवताओं का अपमान करते हैं. वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे मैसेज में दावा किया गया है कि इंदौर बीजेपी नेता का बेटा कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की पिटाई कर रहा है.

वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हमने जांच में क्या पाया?

वीडियो को कीफ्रेम में बांटकर गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें एनडीटीवी वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वीडियो से मिलता जुलता एक विजुअल है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों ने मुनव्वर फारुकी के दोस्त सदाकत की मुनव्वर समझकर पिटाई कर दी थी.

शायर हुसैन हैदरी ने 2 जनवरी को यही वीडियो ट्वीट करते हुए तीन पोस्ट किए थे. तीसरे पोस्ट में हुसैन ने बताया कि वीडियो में दिख रहा शख्स कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का दोस्त सदाकत खान है.

वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स की फोटो को मुनव्वर फारुकी की फोटो से तुलना करने पर साफ हो रहा है कि वीडियो में मुनव्वर नहीं हैं.

लेफ्ट: मुनव्वर फारुकी, राइट: वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट(फोटो: Altered by Quint)

1 जनवरी को इंदौर में कॉमेडी शो परफॉर्म कर रहे मुनव्वर फारुकी को पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वायरल वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे की पुष्टि के लिए हमने इंदौर के सेंट्रल कोतवाली जोन के सीएसपी, बीपीएस परिहार से संपर्क किया. उन्होंने कहा, "पुलिस की मौजूदगी में मुनव्वर फारुकी के साथ कोई मारपीट की घटना नहीं हुई थी.

अंशुमन श्रीवास्तव मुनव्वर फारुकी के वकील हैं. अंशुमन की टीम के एक सदस्य एडवोकेट असद वारसी से वेबकूफ टीम ने संपर्क किया. असद को शुरुआत से लेकर अब तक इस मामले के हर अपडेट की जानकारी है. उन्होंने हमें बताया, “वीडियो 2 जनवरी का है, जिस दिन मुनव्वर फारुकी को कोर्ट में पेश किया गया था. वीडियो में दिख रहा शख्स मुनव्वर का दोस्त सदाकत है, जो मुनव्वर से मिलने कोर्ट आया था. सदाकत के कोर्ट पहुंचते ही पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. कोर्ट परिसर में मौजूद एक शख्स ने इसी दौरान सदाकत से मारपीट की कोशिश भी की. सदाकत अभी जेल में है.

मतलब साफ है कि वायरल वीडियो का संबंध मुनव्वर फारुकी के केस से जरूर है. लेकिन वीडियो में दिख रहा शख्स मुनव्वर नहीं, बल्कि उनका दोस्त सदाकत खान है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jan 2021,12:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT