Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019परिणीति बोलीं-मुझे लगता है डिलीवरी बॉय बेगुनाह है, जोमैटो से अपील

परिणीति बोलीं-मुझे लगता है डिलीवरी बॉय बेगुनाह है, जोमैटो से अपील

बेंगलुरु की एक महिला ने आरोप लगाया कि जोमैटो डिलीवरी बॉय ने उनपर हमला किया, डिलीवरी बॉय ने इन आरोपों से इनकार किया.

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
परिणीति चोपड़ा ने जोमैटो बेंगलुरु विवाद पर रिएक्ट किया है
i
परिणीति चोपड़ा ने जोमैटो बेंगलुरु विवाद पर रिएक्ट किया है
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

बॉलीवुड एक्टर परिणीति चोपड़ा ने बेंगलुरु जोमैटो विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी से एक अपील की है. परिणीति ने ट्विटर पर लिखा कि जोमैटो इस मामले में सच का पता लगाए और लोगों को बताए. एक्टर ने लिखा कि उन्हें लगता है कि आरोपी डिलीवरी बॉय बेगुनाह है, और अगर ऐसा है तो क्या कंपनी महिला को सजा देगी.

परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा,

“जोमैटो इंडिया, प्ली सच का पता लगाइए और पब्लिक को बताइए. अगर जेंटलमेन बेगुनाह हैं (जो कि मुझे लगता है), तो प्लीज हमें महिला को सजा दिलाने में मदद करें. ये अमानवीय, शर्मनाक और दुखद है. प्लीज मुझे बताएं कि क्या मैं मदद कर सकती हूं.”

क्या है पूरा विवाद?

हाल ही में बेंगलुरु की एक महिला हितेशा चंद्राणी ने आरोप लगाया था कि जोमैटो के डिलीवरी बॉय ने उनपर हमला किया, जिसके बाद उनकी नाक से खून बहने लग गया. उन्होंने 10 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि ये घटना 9 मार्च की है.

इसके बाद, डिलीवरी बॉय कामराज का पक्ष मीडिया के सामने आया था. मीडिया को दिए इंटरव्यू में कामराज ने महिला के आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि हितेशा को चोट खुद की अंगूठी से लगी थी. कामराज ने हितेशा पर आरोप लगाया था कि महिला ने उसपर चप्पल से हमला किया था. डिलीवरी बॉय ने कहा कि उसने ऑर्डर में देरी होने के लिए महिला से माफी मांगी थी, लेकिन महिला बदतमीजी से बात कर रही थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जोमैटो की प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले पर जोमैटो के फाउंडर दीपेंदर गोयल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जोमैटो हितेशा और डिलीवरी बॉय कामराज, दोनों को सहयोग कर रहा है और दोनों को आर्थिक मदद दी जा रही है.

दीपेंदर गोयल ने अपने बयान में कहा, “हम हितेशा से लगातार संपर्क में हैं, और उनके मेडिकल का खर्च उठा रहे हैं, और कार्यवाही में भी उनकी मदद कर रहे हैं. हम कामराज के भी संपर्क में हैं और उन्हें हर संभव मदद कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि प्रक्रिया का पालन किया जाए और दोनों पक्षों की कहानी सामने आए.”

को-फाउंडर ने आगे लिखा है कि प्रोटोकॉल के तहत, कामराज को एक्टिव डिलिवरी से सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन उनकी कमाई को जोमैटो कवर कर रहा हैं. गोयल ने कहा कि कंपनी इस मामले में कामराज का कानूनी खर्च भी उठा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Mar 2021,12:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT