Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बर्थडे स्पेशल: बचपन में हुए एक हादसे ने बदल दी प्रीति की जिंदगी

बर्थडे स्पेशल: बचपन में हुए एक हादसे ने बदल दी प्रीति की जिंदगी

गालों के खूबसूरत डिंपल वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनकी जिंदगी की कुछ खास बातें

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
 प्रीती जिंटा
i
प्रीती जिंटा
(फोटो: Facebook/Real Preity Zinta)  

advertisement

अपनी दमदार अदाकारी और मासूम चेहरे से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का 31 जनवरी को जन्मदिन है. प्रीति ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. बचपन में ही सिर से पिता का साया उठ जाने के बावजूद प्रीति ने जिंदगी से हार नहीं मानी, और अपने करियर में कामयाबी हासिल की. उनके जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं प्रीति की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें-

हादसे ने बदल दी जिंदगी

प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी, 1975 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था. उनकी मां का नाम नीलप्रभा था. उनके पिता दुर्गानंद जिंटा सेना में अधिकारी थे. प्रीति जब 13 साल की थीं, उसी समय पिता का साथ छूट गया. एक कार दुर्घटना ने उनसे उनके पिता को छीन लिया. इस हादसे से आहत होकर उनकी मां बीमार पड़ गईं और दो साल तक बिस्तर पर ही रहीं.

उस कार दुर्घटना ने प्रीति की जिंदगी को पूरी तरह बदलकर रख दिया. हंसती, खिलखिलाती प्रीति के कंधों पर अचानक पूरे घर की जिम्मेदारी आ गई. उनके दो भाई भी हैं- दीपांकर और मनीष. दीपांकर प्रीति से बड़े हैं. वह भारतीय सेना में अधिकारी हैं, जबकि मनीष उनसे छोटे हैं और कैलिफोर्निया में रहते हैं. 
अपने दोनों भाइयों के साथ प्रीती जिंटा के बचपन की एक तस्वीर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सायकोलॉजी में मास्टर्स हैं प्रीति

प्रीति ने अपनी शुरुआती शिक्षा शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी बोर्डिग स्कूल में पूरी की. बोर्डिग स्कूल में भले ही उन्हें अकेलापन महसूस होता था, लेकिन उन्हें वहां कई बेहद अच्छे दोस्त मिले. वह होनहार स्टूडेंट थीं. उन्हें साहित्य पढ़ना बेहद पसंद रहा है. अपने खाली समय में वह बास्केटबॉल खेला खेलती थीं. स्कूली पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने सेंट बेडेज कॉलेज से इंग्लिश में ऑनर्स किया. इसके बाद उन्होंने सायकोलॉजी में एमए की डिग्री हासिल की.

पढ़ाई खत्म होने के बाद प्रीति ने मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई. उसी दौरान एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में उनकी मुलाकात एक निर्देशक से हुई और उन्होंने उन्हें अपनी एड एजेंसी से एक विज्ञापन करने की सलाह दी. इसके बाद उन्हें कई टीवी विज्ञापनों में देखा गया, जिनमें लिरिल साबुन और पर्क चॉकलेट प्रमुख हैं.

मणिरत्नम ने दिया ब्रेक

प्रीति अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत शेखर कपूर निर्देशित 'तारा रमपमपम' से करने वाली थीं. इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन थे, लेकिन यह फिल्म किसी वजह से बन नहीं सकी. तब शेखर कपूर ने निर्देशक मणिरत्नम को शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म 'दिल से' में उन्हें कास्ट करने के गुजारिश की. इसमें प्रीति सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं.

इस फिल्म में केवल वह 20 मिनट ही दिखाई दीं, लेकिन उन्होंने इस 20 मिनट के अभिनय से लोगों के दिलों में छाप छोड़ी. उनकी बतौर मुख्य नायिका पहली फिल्म 'सोल्जर' थी, जिसमें वह बॉबी देओल के साथ दिखीं.

इसके बाद उन्होंने ‘संघर्ष’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘अरमान’, ‘फर्ज’, ‘ये रास्ते प्यार के’, ‘कोई मिल गया’, ‘दिल चाहता है’, ‘सलाम-नमस्ते’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘दिल से’, ‘इश्क इन पेरिस’, ‘क्या कहना’, ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया. प्रीति किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन भी हैं. हाल ही में वह इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की नीलामी के पहले दिन नजर आईं.

‘वीर-जारा’, ‘कल हो ना हो’, ‘कोई मिल गया’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी कामयाब फिल्में कर चुकीं प्रीति जिंटा तेलुगू, तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी जाना-माना नाम है.फोटो:Twitter
‘वीर-जारा’, ‘कल हो ना हो’, ‘कोई मिल गया’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी कामयाब फिल्में कर चुकीं प्रीति जिंटा तेलुगू, तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी जाना-माना नाम है. 1999 में उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘दिल से’ के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद 2004 में उन्हें फिल्म ‘कल हो ना हो’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
‘कल हो ना हो’ के लिए प्रीति को मिला था बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्डफोटो:Twitter

टीवी पर नई पारी

प्रीती जिंटा ने 2011 में अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड-अब इंडिया तोड़ेगा' से की थी. इस शो में वह बतौर जज की भूमिका में नजर आई थीं. वह साल 2015 में डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' में भी जज के रूप में दिखाई दीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Jan 2018,08:58 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT