advertisement
अपनी दमदार अदाकारी और मासूम चेहरे से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का 31 जनवरी को जन्मदिन है. प्रीति ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. बचपन में ही सिर से पिता का साया उठ जाने के बावजूद प्रीति ने जिंदगी से हार नहीं मानी, और अपने करियर में कामयाबी हासिल की. उनके जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं प्रीति की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें-
प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी, 1975 को हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था. उनकी मां का नाम नीलप्रभा था. उनके पिता दुर्गानंद जिंटा सेना में अधिकारी थे. प्रीति जब 13 साल की थीं, उसी समय पिता का साथ छूट गया. एक कार दुर्घटना ने उनसे उनके पिता को छीन लिया. इस हादसे से आहत होकर उनकी मां बीमार पड़ गईं और दो साल तक बिस्तर पर ही रहीं.
प्रीति ने अपनी शुरुआती शिक्षा शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी बोर्डिग स्कूल में पूरी की. बोर्डिग स्कूल में भले ही उन्हें अकेलापन महसूस होता था, लेकिन उन्हें वहां कई बेहद अच्छे दोस्त मिले. वह होनहार स्टूडेंट थीं. उन्हें साहित्य पढ़ना बेहद पसंद रहा है. अपने खाली समय में वह बास्केटबॉल खेला खेलती थीं. स्कूली पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने सेंट बेडेज कॉलेज से इंग्लिश में ऑनर्स किया. इसके बाद उन्होंने सायकोलॉजी में एमए की डिग्री हासिल की.
प्रीति अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत शेखर कपूर निर्देशित 'तारा रमपमपम' से करने वाली थीं. इसमें उनके साथ ऋतिक रोशन थे, लेकिन यह फिल्म किसी वजह से बन नहीं सकी. तब शेखर कपूर ने निर्देशक मणिरत्नम को शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म 'दिल से' में उन्हें कास्ट करने के गुजारिश की. इसमें प्रीति सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर नजर आईं.
इस फिल्म में केवल वह 20 मिनट ही दिखाई दीं, लेकिन उन्होंने इस 20 मिनट के अभिनय से लोगों के दिलों में छाप छोड़ी. उनकी बतौर मुख्य नायिका पहली फिल्म 'सोल्जर' थी, जिसमें वह बॉबी देओल के साथ दिखीं.
इसके बाद उन्होंने ‘संघर्ष’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘अरमान’, ‘फर्ज’, ‘ये रास्ते प्यार के’, ‘कोई मिल गया’, ‘दिल चाहता है’, ‘सलाम-नमस्ते’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘दिल से’, ‘इश्क इन पेरिस’, ‘क्या कहना’, ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया. प्रीति किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालकिन भी हैं. हाल ही में वह इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की नीलामी के पहले दिन नजर आईं.
प्रीती जिंटा ने 2011 में अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड-अब इंडिया तोड़ेगा' से की थी. इस शो में वह बतौर जज की भूमिका में नजर आई थीं. वह साल 2015 में डांस रियलिटी शो 'नच बलिए' में भी जज के रूप में दिखाई दीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)