Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रियंका को अस्थमा, निक को डायबटिज- कैसे बीत रहे लॉकडाउन में दिन

प्रियंका को अस्थमा, निक को डायबटिज- कैसे बीत रहे लॉकडाउन में दिन

प्रियंका और निक इस दौरान परिवार के साथ खूब समय बिता रहे हैं

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
(फोटो: AP)
i
null
(फोटो: AP)

advertisement

एक्टर प्रियंका चोपड़ा अपने पति के साथ अमेरिका में हैं. कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह जूझ रहे अमेरिका में प्रियंका को और सावधानी बरतनी पड़ रही है. पीपल्स मैगजीन से एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि क्यों वो और पति, निक जोनस इस दौरान ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं.

प्रियंका ने बताया कि कुछ बीमारियों के कारण उन दोनों को कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा है. प्रियंका ने बताया, "मुझे अस्थमा है और मेरे पति टाइप 1 डायबटिक हैं, इसलिए हमें और ध्यान रखना पड़ता है."

प्रियंका ने मैगजीन को बताया कि लॉकडाउन के दौरान वो जूम कॉल्स से परिवार से जुड़ी हुई हैं और सोशल डिस्टेंसिंग वाले खूब लंच भी कर रही हैं. उन्होंने बताया, "काफी जूम कॉल्स और जूम ब्रंच हो रहे हैं. हमारा दोस्तों और परिवार का काफी बड़ा ग्रुप है, और मेरे परिवार में हाल ही में काफी बर्थडे थे, इसलिए हमने सोशल डिस्टेंसिंग वाले खूब लंच भी किए."

“अगर आप अपने परिवार, दोस्तों से किसी भी तरह कनेक्ट रह पा रहे हैं, ह्यूमन कनेक्शन हो या फिर सोशली डिस्टेंट तरह से, तो मुझे लगता है कि वो नॉर्मल फील करने के लिए काफी जरूरी है.”
प्रियंका ने मैगजीन से कहा

प्रियंका के पास कई फिल्म प्रोजेक्ट्स हैं, लेकिन वो अभी श्योर नहीं हैं कि कब फिल्म सेट पर उनका लौटना होगा. प्रिंयका ने कहा, "कहा जा रहा है कि कुछ प्रोजेक्ट साल के आखिर तक, शायद सितंबर अक्टूबर तक शुरू हो जाएं, लेकिन दुनिया अनिश्चितताओं से भरी हुई है. मैं वापस काम पर लौटने के लिए तैयार हूं."

प्रियंका और निक इस दौरान परिवार के साथ खूब समय बिता रहे हैं. हाल ही में उनके परिवार में एक बेटी का जन्म हुआ है. निक के भाई, जो जोनस की पत्नी और एक्टर सोफी टर्नर ने एक बेटी को जन्म दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Aug 2020,03:01 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT