Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान की शिकायत पर UN का जवाब, कहा-प्रियंका को बोलने का अधिकार

पाकिस्तान की शिकायत पर UN का जवाब, कहा-प्रियंका को बोलने का अधिकार

पाकिस्तान ने की थी प्रियंका को यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर के पद से हटाने की मांग

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
पाकिस्तान ने की थी प्रियंका को यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर के पद से हटाने की मांग
i
पाकिस्तान ने की थी प्रियंका को यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर के पद से हटाने की मांग
(फोटो: इंस्टाग्राम/प्रियंका चोपड़ा सेंट्रल)

advertisement

एक्टर प्रियंका चोपड़ा के खिलाफ पाकिस्तान की मुहिम औंधे मुंह गिर गई है. प्रियंका को यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर के पद से हटाने की मांग पर पाकिस्तान को यूएन ने करारा जवाब देते हुए साफ कर दिया है कि ऐसा करना संभव नहीं है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर अपनी निजी हैसियत में कोई बयान दे सकते हैं, उन्हें इससे रोका नहीं जा सकता.

पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में इंडियन एयरफोर्स की जवाबी कार्रवाई को प्रियंका ने सोशल मीडिया पर सराहा था. इसे लेकर पाकिस्तान ने प्रियंका पर आरोप लगाया था कि वो दोनों देशों के बीच युद्ध को बढ़ावा कर रही हैं.

पाकिस्तान की मानवाधिकार मामलों की मंत्री शिरीन मजारी ने 21 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र संस्था यूनिसेफ को लेटर लिखकर प्रियंका को यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर के पद से हटाने की औपचारिक रूप से मांग की थी.

इस पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है कि गुडविल एंबेसडर अपनी निजी हैसियत में हर उस बात पर अपनी निजी राय व्यक्त करने का अधिकार रखते हैं, जिससे वे खुद को निजी तौर से जुड़ा पाते हैं.

दुजारिक ने प्रेस बीफिंग के दौरान एक सवाल के जवाब में ये बात कही, उन्होंने कहा,

‘देखें, मैं आपसे कह सकता हूं कि वो चाहे मिस चोपड़ा हों या फिर कोई और गुडविल एंबेसडर, अगर वो यूनिसेफ या (संयुक्त राष्ट्र की) किसी अन्य संस्था की तरफ से कोई बयान देते हैं, तो हम उनसे मामले में निष्पक्षता की उम्मीद करते हैं, लेकिन, अगर ये गुडविल एंबेसडर अपनी निजी हैसियत में किसी विषय पर अपनी कोई निजी राय देते हैं तो ऐसा करने का उन्हें अधिकार है.’

दुजारिक ने साफ कर दिया कि दूत द्वारा निजी हैसियत में दिए गए बयान का संयुक्त राष्ट्र के औपचारिक रुख से कोई लेना-देना नहीं होता.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रियंका को मिला था फिल्म इंडस्ट्री का साथ

पाकिस्तान की इस मांग पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे प्रियंका के सपोर्ट में उतर आए थे. जावेद अख्तर ने प्रियंका का समर्थन करते हुए कहा, 'अगर उनके कमेंट्स से पाकिस्तानी नाराज हैं, तो वो जो चाहें कर सकते हैं. मैं प्रियंका को पर्सनली जानता हूं. वो पढ़ी-लिखी हैं और उनमें तहजीब है, और ये फैक्ट रहेगा कि वो भारतीय हैं. तो अगर कोई विवाद होता है और एक भारतीय नागरिक और पाकिस्तानी सरकार के नजरिए में फर्क है, तो जाहिर है कि उनका नजरिया भारतीय होगा.'

आयुष्मान ने भी प्रियंका का साथ दिया था. उन्होंने प्रियंका को ग्लोबल आइकन बताते हुए कहा था, ‘ प्रियंका चोपड़ा बहुत अच्छे तरीके से हमारे देश का प्रतिनिधित्व करती हैं, और वो सिर्फ इंडियन आइकन नहीं है, वो ग्लोबल आइकन हैं. वो एक आर्मी ऑफिसर की बेटी हैं, मुझे लगता है कि वो भारत की बहुत ही अच्छी प्रतिनिधि है. ’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT