‘पद्मावत’ देख रणवीर के कायल हुए अमिताभ, भेजा तोहफा

खिलजी बनने के लिए की कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी रणवीर सिंह को

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया
i
‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया
(फोटो: Instagram/@ranveersingh)

advertisement

फिल्म 'पद्मावत' रिलीज होने के एक हफ्ते से भी समय में रणवीर सिंह को अवॉर्ड मिल गया है. इस बात का खुलासा खुद रणवीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किया है. दरअसल फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए रणवीर को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें हाथ से लिखा लेटर और गुलदस्ता भेजा है.

इस लेटर को ‘अवॉर्ड' बताते हुए रणवीर सिंह ने ट्विटर पर लेटर और एक गुलदस्ते की तस्वीर शेयर की. ‘पद्मावत' फिल्म देखने के बाद अमिताभ बच्चन की तरफ से भेजे गए लेटर और गुलदस्ते की तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा है, “मुझे मेरा अवॉर्ड मिल गया.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अभिनेता रणवीर सिंह को इस फिल्म में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार अदा करने के लिए काफी तारीफ मिल रही है. इससे पहले, रणवीर को साल 2015 में ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए भी अमिताभ बच्चन की तरफ से हाथ से लिखा लेटर मिला था.

खिलजी बनने के लिए की कड़ी मेहनत

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह ने अपने लुक से सभी को हैरान कर दिया है. उनका लुक देखते ही बन रहा है. इससे पहले भी रणवीर बाजीराव मस्तानीमें एक योद्धा के तौर पर नजर आ चुके हैं. लेकिन उनको अलाउद्दीन खिलजी के रूप में देखना काफी दिलचस्प रहा. इस कैरेक्टर के लिए रणवीर अपना कंफर्ट जोन छोड़कर बाहर आए और जमकर मेहनत की.

“मैंने करीब एक महीने के लिए अपने आप को नजरबंद कर लिया. इस दौरान मैं खुद को अलाउद्दीन खिलजी की तरह पेश कर रहा था. मैंने इस दौरान काफी कुछ एक्सप्लोर किया. ये सब काफी फायदेमंद रहा है.”

खूब पसीना बहाया

फिल्म में रणवीर का जो लुक सामने आया, उसमें मेकअप का तो कमाल है ही, साथ ही उन्होंने अपने शरीर पर काफी कड़ी मेहनत की. वो दिन में 3 घंटे तो जिम में पसीना बहाते थे. इसके अलावा कभी-कभी उन्होंने आधी रात के बाद भी कसरत की.

ये भी पढ़ें- ‘पद्मावती’ में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में ऐसे ढले रणवीर सिंह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jan 2018,02:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT