ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पद्मावती’ में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में ऐसे ढले रणवीर सिंह

1 दिसंबर को रिलीज रही है संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह ने अपने लुक से सभी को हैरान कर दिया है. उनका लुक देखते ही बन रहा है. इससे पहले भी रणवीर बाजीराव मस्तानी में एक योद्धा के तौर पर नजर आ चुके हैं. लेकिन उनको अलाउद्दीन खिलजी के रूप में देखना काफी दिलचस्प होगा. इस कैरेक्टर के लिए रणवीर अपना कंफर्ट जोन छोड़कर बाहर आए और जमकर मेहनत की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खुद को किया नजरबंद

Hello.

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

खबरों के मुताबिक, रणवीर सिंह ने फिल्म सिटी (गोरेगांव ईस्ट) के पास एक अपार्टमेंट लिया था, जहां फिल्म शूट की जा रही थी. इससे उनका आने-जाने का काफी टाइम बचा और उन्होंने अपने रोल के लिए जमकर तैयारी की.

खिलजी को सबसे शक्तिशाली और खूंखार शासक माना जाता है. हमने सुना कि रणवीर बहुत ही सीमित व्यक्तियों से मिल रहे थे, जैसे भंसाली, उनके असिस्‍टेंट, रणवीर के ट्रेनर और फिल्म क्रू के कुछ लोग. ये सब इसलिए, ताकि वो ज्यादा से ज्यादा अकेले रहकर अपने आप को खिलजी के किरदार में ढाल सकें.

मैंने करीब एक महीने के लिए अपने आप को नजरबंद कर लिया. इस दौरान मैं खुद को अलाउद्दीन खिलजी की तरह पेश कर रहा था. मैं अपने रोल की पूरी डिटेल नहीं बताना चाहता, क्योंकि ये काफी पर्सनल है. लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि मैंने इस दौरान काफी कुछ एक्सप्लोर किया. ये सब काफी फायदेमंद रहा है.
रणवीर सिंह, एक्टर

खुद को इतिहास में समा दिया

SULTAN ALAUDDIN KHILJI #Khilji

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर ने अपने इस विलेन के रोल को काफी गंभीरता से लिया. उन्होंने अपने-आप को इतिहास की किताबों में डुबाए रखा, ताकि वो खिलजी के दिमाग और उसकी अवस्था को समझ सकें. साथ ही ये जान सकें कि वो इतना खूंखार कैसे था.

खिलजी बनने के लिए बहाया खूब पसीना

Hustle don't stop 💪🏾 #mondaymotivation by @mustafa_max84

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर का जो लुक सामने आया है, उसमें मेकअप का तो कमाल है ही, साथ ही उन्होंने अपने शरीर पर काफी कड़ी मेहनत की. वो दिन में 3 घंटे तो जिम में पसीना बहाते थे. इसके अलावा कभी-कभी उन्होंने आधी रात के बाद भी कसरत की है.

इत्र का कमाल

SULTAN ALAUDDIN KHILJI #Khilji

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

जरा सोचिए कि कैमरे के सामने रणवीर को खिलजी बने रहने के लिए किसने उकसाया? ये टर्की का एक दुर्लभ इत्र यानी परफ्यूम था, जिसे उनके दोस्त ने उन्हें गिफ्ट किया था. हमने सुना कि इसकी गंध से वो खिलजी में बदल जाते थे. लेकिन बीच में उनकी इत्र की बोतल सेट पर कहीं खो गई, जिसके बाद उनको उस गंध को याद करना पड़ता था, जो उन्हें खिलजी होने का अहसास कराती थी.

पद्मावती में रणवीर की इतनी मेहनत इस बात का यकीन दिलाती है कि ये फिल्म उनके लिए हिट साबित होने वाली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×