Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिया चक्रवर्ती जेल से रिहा पर शोविक को जमानत क्यों नहीं?ये रही वजह

रिया चक्रवर्ती जेल से रिहा पर शोविक को जमानत क्यों नहीं?ये रही वजह

शोविक को 4 सितंबर को ड्रग की खरीद और खपत के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

वकाशा सचदेव
सितारे
Published:
रिया और शौविक चक्रवर्ती
i
रिया और शौविक चक्रवर्ती
(फोटो: PTI)

advertisement

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को एक लाख रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दे दी. लेकिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा NDPS एक्ट के तहत उसी केस में गिरफ्तार रिया के भाई को जमानत देने से जज ने इनकार कर दिया. आखिर ऐसा क्यों हुआ? ये जानते हैं.

8 सितंबर की देर रात ड्रग से संबंधित मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद, रिया ने 28 दिन हिरासत में बिताए हैं. वहीं उनके भाई शोविक को 4 सितंबर को ड्रग की खरीद और खपत के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

जस्टिस सारंग कोतवाल ने शोविक के केस में फैसले के दौरान कहा- ‘’वो न केवल ड्रग डीलरों को जानता था, बल्कि उनके संपर्क में भी था और असल में वो ड्रग्स की लेनदेन कर रहा था. ऐसे में वो ड्रग डीलर्स की चेन का हिस्सा है. इस स्तर पर जांच एजेंसी के पास ये साबित करने के लिए पर्याप्त चीजें हैं कि वो ड्रग्स के अवैध कारोबार में डीलरों की चेन का हिस्सा है.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिया की स्थिति शोविक से अलग

ऐसे में रिया चक्रवर्ती की स्थिति, केस में शोविक से अलग है. शोविक कई ड्रग डीलरों के संपर्क में था, जिनकी जांच एनसीबी कर रही है. वहीं रिया पर आरोप है कि सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदने के लिए रिया ने कुछ रकम का भुगतान किया था. शोविक की बात करें तो वो अब्दुल बासित, ड्वेन फर्नांडिस, सूर्यदीप मल्होत्रा, कैजान इब्राहिम, कमरजीत सिंह आनंद जैसे ड्रग डीलरों के संपर्क में था और जो भुगतान किया जा रहा था, वो उसके अकाउंट में दिख रहा है.

इनमें से अब्दुल बासित और कैजान इब्राहिम के जरिए वो अनुज केसवानी से भी संपर्क में था. जिसके पास से एनसीबी को LSD की कमर्शियल क्वॉन्टिटी बरामद हुई है.

कोर्ट का कहना है कि शोविक ड्रग डीलर्स की चेन की 'अहम कड़ी' है और एक बड़े नेटवर्क के साथ उसकी भागीदारी को देखते हुए 'ये कहना संभव नहीं है कि भविष्य में इस तरह के अपराध करने की संभावना नहीं है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT