Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिहाना बनीं बारबाडोस की नेशनल हीरो: बेल्ट बेचने से 9 ग्रैमी जीतने तक का सफर

रिहाना बनीं बारबाडोस की नेशनल हीरो: बेल्ट बेचने से 9 ग्रैमी जीतने तक का सफर

वर्ल्ड म्यूजिक ही नहीं चैरिटी से लेकर किसान आंदोलन तक के लिए आवाज उठाने वाली Rihanna आखिर हैं कौन ?

आशुतोष कुमार सिंह
सितारे
Updated:
<div class="paragraphs"><p>रिहाना बनीं बारबाडोस की नेशनल हीरो:बेल्ट बेचने से 9 ग्रैमी जीतने तक सफर</p></div>
i

रिहाना बनीं बारबाडोस की नेशनल हीरो:बेल्ट बेचने से 9 ग्रैमी जीतने तक सफर

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट हिंदी)

advertisement

396 वर्षों के बाद कैरेबियाई द्वीप बारबाडोस (Barbados) पर ब्रिटिश राजशाही के शासन का सूरज अस्त हो गया है. एक स्वतंत्र गणराज्य का जश्न मना रहे दुनिया के इस सबसे नए गणतंत्र ने पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) को बारबाडोस का नेशनल हीरो घोषित किया है.

रिहाना बारबाडोस की सबसे प्रसिद्ध नागरिक हैं और 2018 में उन्हें संस्कृति और युवाओं के लिए एक ऑफिशियल एम्बेसडर नियुक्त किया गया था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने म्यूजिक, पॉप, R&B और डांस म्यूजिक से नाम बनाते हुए भी रिहाना अपनी कैरेबियन विरासत से जुड़ी रही हैं.

वर्ल्ड म्यूजिक ही नहीं चैरिटी से लेकर किसान आंदोलन तक के लिए आवाज उठाने वाली रिहाना आखिर हैं कौन ?

बारबाडोस के गरीब परिवार से निकलकर दुनिया में कमाया नाम

बारबाडोस के ब्रिजटाउन में रोबिन रिहाना फेंटी के नाम से जन्मी, रिहाना का बचपन नशेबाज पिता और परिवार का पेट पालने के लिए कड़ी मेहनत करने वाली मां के साथ बीता. एक ऐसा भी वक्त था जब युवा रिहाना को अपने पिता के साथ टोपी और बेल्ट बेचना पड़ा.

14 साल की उम्र में रिहाना ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कंट्रास्ट, नाम का एक गर्ल बैंड बनाया था. इस ग्रुप ने म्यूजिक प्रोड्यूसर इवान रिचर्ड्स के लिए ऑडिशन दिया, जो काफी प्रभावित हुए. फिर रिहाना की मुलाकात रैपर जे जेड के साथ हुई, जिसने उन्हें साइन किया.

रिहाना का पहला एल्बम “म्यूजिक ऑफ द सन” (2005) था, जो एक कैरेबियन डांस-पॉप एल्बम था. इसकी 2 मिलियन से अधिक कॉपी हाथों-हाथ बिकीं. इस एल्बम का गाना- पोन डे रिप्ले - तत्काल वैश्विक हिट बन गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लेकिन रिहाना को असली प्रसिद्धि दिलाई उनके तीसरे एल्बम गुड गर्ल गॉन बैड (2007) में उनके सिंगल गाने अम्ब्रेला ने. इसके लिए रिहाना को उनका पहला ग्रैमी भी मिला. 31 साल की उम्र में रिहाना लग्जरी फैशन लेबल (Fenty) चलाने वाली पहली अश्वेत महिला बनीं. 2020 में यूके शिफ्ट हो जाने के बाद वह उस देश की सबसे अमीर महिला संगीतकार बन गईं.

रिहाना ने अब तक 9 ग्रैमी , 12 बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड, 13 अमेरिकी म्यूजिक अवार्ड (आइकन अवार्ड सहित) और 7 एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड (माइकल जैक्सन वीडियो वैनगार्ड अवार्ड सहित) जीते हैं.

जरूरतमंदों के लिए रिहाना करती रही हैं खुल कर मदद

रिहाना ने अपना कैरियर 17 साल की उम्र में शुरू किया था लेकिन 18 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी पहली चैरिटी शुरू कर दी थी.

$600 मिलियन से अधिक की कुल संपत्ति वाली सिंगर-एंटरप्रेन्योर रिहाना मानवीय, परोपकारी और सांस्कृतिक कारणों से अपने जुड़ाव के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अल्जाइमर एसोसिएशन, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फाउंडेशन, स्टैंड अप टू कैंसर, श्राइनर्स हॉस्पिटल्स फॉर चिल्ड्रन, डिजाइनर्स अगेंस्ट एड्स, ब्लैक आइड पीज फाउंडेशन और यूनिसेफ सहित कई संस्थानों में चैरिटी करती हैं.

यहां तक कि पिछले साल सैंडी तूफान के कारण तबाही के बीच राहत के लिए रिहाना ने $100,000 का फूड बैंक दान दिया, और कोरोनावायरस राहत के लिए भी $ 5 मिलियन दिया.

कोरोना महामारी आने से ठीक पहले, रिहाना को उनके संगठन क्लारा और लियोनेल फाउंडेशन के परोपकारी प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया था. इस फाउंडेशन का नाम उनके दादा-दादी के नाम पर रखा गया है और यह 60 देशों में युवा स्टूडेंट्स की पढाई शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराता है.

2020 NAACP इमेज अवार्ड्स में राष्ट्रपति पुरस्कार लेते हुए रिहाना ने कहा था

“कल्पना कीजिए कि हम एक साथ क्या कर सकते हैं. हम मिलकर ही इस दुनिया को ठीक कर सकते हैं. हम इसे विभाजित नहीं कर सकते. हम संवेदनहीनता को अपने अंदर नहीं आने दे सकते.ऐसा नहीं हो सकता कि यह आपकी समस्या है, तो यह मेरी नहीं है.”

बारबाडियन पॉप स्टार रिहाना भारत में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों का समर्थन करने वाली पहली वैश्विक हस्तियों में से एक बन गई थीं. उनके बाद क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग, एक्टर जॉन क्यूसैक, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस और मॉडल मिया खलीफा ने भी आवाज उठाई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Dec 2021,08:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT