advertisement
396 वर्षों के बाद कैरेबियाई द्वीप बारबाडोस (Barbados) पर ब्रिटिश राजशाही के शासन का सूरज अस्त हो गया है. एक स्वतंत्र गणराज्य का जश्न मना रहे दुनिया के इस सबसे नए गणतंत्र ने पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) को बारबाडोस का नेशनल हीरो घोषित किया है.
वर्ल्ड म्यूजिक ही नहीं चैरिटी से लेकर किसान आंदोलन तक के लिए आवाज उठाने वाली रिहाना आखिर हैं कौन ?
बारबाडोस के ब्रिजटाउन में रोबिन रिहाना फेंटी के नाम से जन्मी, रिहाना का बचपन नशेबाज पिता और परिवार का पेट पालने के लिए कड़ी मेहनत करने वाली मां के साथ बीता. एक ऐसा भी वक्त था जब युवा रिहाना को अपने पिता के साथ टोपी और बेल्ट बेचना पड़ा.
रिहाना का पहला एल्बम “म्यूजिक ऑफ द सन” (2005) था, जो एक कैरेबियन डांस-पॉप एल्बम था. इसकी 2 मिलियन से अधिक कॉपी हाथों-हाथ बिकीं. इस एल्बम का गाना- पोन डे रिप्ले - तत्काल वैश्विक हिट बन गया.
लेकिन रिहाना को असली प्रसिद्धि दिलाई उनके तीसरे एल्बम गुड गर्ल गॉन बैड (2007) में उनके सिंगल गाने अम्ब्रेला ने. इसके लिए रिहाना को उनका पहला ग्रैमी भी मिला. 31 साल की उम्र में रिहाना लग्जरी फैशन लेबल (Fenty) चलाने वाली पहली अश्वेत महिला बनीं. 2020 में यूके शिफ्ट हो जाने के बाद वह उस देश की सबसे अमीर महिला संगीतकार बन गईं.
रिहाना ने अपना कैरियर 17 साल की उम्र में शुरू किया था लेकिन 18 साल की उम्र में ही उन्होंने अपनी पहली चैरिटी शुरू कर दी थी.
$600 मिलियन से अधिक की कुल संपत्ति वाली सिंगर-एंटरप्रेन्योर रिहाना मानवीय, परोपकारी और सांस्कृतिक कारणों से अपने जुड़ाव के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अल्जाइमर एसोसिएशन, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री फाउंडेशन, स्टैंड अप टू कैंसर, श्राइनर्स हॉस्पिटल्स फॉर चिल्ड्रन, डिजाइनर्स अगेंस्ट एड्स, ब्लैक आइड पीज फाउंडेशन और यूनिसेफ सहित कई संस्थानों में चैरिटी करती हैं.
कोरोना महामारी आने से ठीक पहले, रिहाना को उनके संगठन क्लारा और लियोनेल फाउंडेशन के परोपकारी प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया था. इस फाउंडेशन का नाम उनके दादा-दादी के नाम पर रखा गया है और यह 60 देशों में युवा स्टूडेंट्स की पढाई शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराता है.
2020 NAACP इमेज अवार्ड्स में राष्ट्रपति पुरस्कार लेते हुए रिहाना ने कहा था
बारबाडियन पॉप स्टार रिहाना भारत में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों का समर्थन करने वाली पहली वैश्विक हस्तियों में से एक बन गई थीं. उनके बाद क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग, एक्टर जॉन क्यूसैक, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस और मॉडल मिया खलीफा ने भी आवाज उठाई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)