advertisement
बॉलीवुड की वेटरन एक्टर और दिवंगत दिलीप कुमार की पत्नी, सायरा बानो (Saira Banu) की स्थिति में अब सुधार है और वो आईसीयू से बाहर आ गई हैं. ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि सायरा बानो डिप्रेशन में हैं और वो डॉक्टर्स को एंजियोग्राफी नहीं करने दे रही हैं, लेकिन उनके डॉक्टर ने इन खबरों का खंडन किया है. सायरा बानो मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं.
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में, सायरा बानो के अटेंडिंग कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ नितिन गोखले ने कहा, "सायरा जी डिप्रेशन से नहीं जूझ रही है, और न ही वो एंजियोग्राफी से बचने की कोशिश कर रही हैं. एंजियोग्राफी बाद में होगी, जब हम उनका डायबिटीज कंट्रोल में कर लेंगे. इसलिए ये सवाल ही नहीं को वो मना कर रही हैं."
कुछ दिनों पहले उनके फैमिली फ्रेंड, फैजल फारुकी ने कहा था, "सायरा जी के डॉक्टर नितिन गोखले को संदेह है कि उनके बाएं वेंट्रिकुलर में कोई समस्या हो सकती है, जिसके लिए उन्हें एंजियोग्राफी करानी होगी, लेकिन ये जरूरी नहीं है. लेकिन हम डॉक्टर के कहने पर चल रहे हैं. सायरा जी स्थिर हैं और वो जल्द ही अस्पताल से बाहर आएंगी."
इसी साल, 7 जुलाई को लेजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया था. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)