advertisement
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दिलीप कुमार के निधन से पहले का आखिरी वीडियो है. वीडियो में सायरा बानो उन्हें खाना खिलाते नजर आ रही हैं.
हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो 2013 का है. जब दिलीप कुमार को मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.
दिलीप कुमार का मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में 7 जुलाई दिन बुधवार को निधन हो गया. 98 साल के दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार थे.
वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये अस्पताल से दिलीप कुमार का आखिरी वीडियो है. जिसमें उनकी पत्नी सायरा बानो को उन्हें खाना खिलाते देखा जा सकता है.
वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल करके हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और मिले हुए कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें Indian Express पर 24 सितंबर 2013 को पब्लिश एक स्टोरी मिली. इसकी हेडलाइन है'Dilip Kumar likely to be discharged in two days' यानी दिलीप कुमार की 2 दिन में हो सकती है अस्पताल से छुट्टी.
यहां से मिली जानकारी के बाद हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करके देखा. हमें 'MouthShut.com' नाम के चैनल पर 22 सितंबर 2013 को अपलोड किया गया यही वीडियो मिला. ये चैनल दिलीप कुमार के करीबी फैसल फारूकी का है.
हमें उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी यही वीडियो मिला. इसे 22 सितंबर 2013 को को ट्वीट किया गया था.
मतलब साफ है कि दिलीप कुमार का करीब 8 साल पुराना वीडियो इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये उनका आखिरी वीडियो है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)