Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Webqoof Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिलीप कुमार को खाना खिलाती सायरा बानो का ये वीडियो हाल का नहीं, 8 साल पुराना है

दिलीप कुमार को खाना खिलाती सायरा बानो का ये वीडियो हाल का नहीं, 8 साल पुराना है

Dilip Kumar का ये वीडियो पुराना है. इसे उनके करीबी फैसल फारूकी ने 2013 में शेयर किया था.

अर्पिता घोष
वेबकूफ
Published:
<div class="paragraphs"><p>Dilip Kumar का ये वीडियो 2013 का है</p></div>
i

Dilip Kumar का ये वीडियो 2013 का है

(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो दिलीप कुमार के निधन से पहले का आखिरी वीडियो है. वीडियो में सायरा बानो उन्हें खाना खिलाते नजर आ रही हैं.

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो 2013 का है. जब दिलीप कुमार को मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.

दिलीप कुमार का मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में 7 जुलाई दिन बुधवार को निधन हो गया. 98 साल के दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार थे.

दावा

वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये अस्पताल से दिलीप कुमार का आखिरी वीडियो है. जिसमें उनकी पत्नी सायरा बानो को उन्हें खाना खिलाते देखा जा सकता है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

आर्टिकल लिखे जाने तक वीडियो को करीब 27000 बार देखा जा चुका है.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल करके हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और मिले हुए कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें Indian Express पर 24 सितंबर 2013 को पब्लिश एक स्टोरी मिली. इसकी हेडलाइन है'Dilip Kumar likely to be discharged in two days' यानी दिलीप कुमार की 2 दिन में हो सकती है अस्पताल से छुट्टी.

ये स्टोरी 2013 में पब्लिश हुई थी

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Indian Express)

PTI के मुताबिक, दिलीप कुमार को दिल से जुड़ी समस्या की वजह से 15 सितंबर 2013 को लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया था.

यहां से मिली जानकारी के बाद हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च करके देखा. हमें 'MouthShut.com' नाम के चैनल पर 22 सितंबर 2013 को अपलोड किया गया यही वीडियो मिला. ये चैनल दिलीप कुमार के करीबी फैसल फारूकी का है.

हमें उनके ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी यही वीडियो मिला. इसे 22 सितंबर 2013 को को ट्वीट किया गया था.

मतलब साफ है कि दिलीप कुमार का करीब 8 साल पुराना वीडियो इस गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ये उनका आखिरी वीडियो है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT