Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फोटोग्राफर पर भड़के सलमान-तेरे को परेशानी होती है, तू मुझे बैन कर

फोटोग्राफर पर भड़के सलमान-तेरे को परेशानी होती है, तू मुझे बैन कर

सलमान खान का विवादों से पुराना नाता रहा है

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
फिर विवाद में पड़े सलमान खान
i
फिर विवाद में पड़े सलमान खान
(फोटो: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब वीडियो)

advertisement

सलमान खान का विवादों से पुराना नाता है. अब एक और नई कॉन्ट्रोवर्सी उनसे जुड़ गई है. हाल ही में अपने रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के लॉन्च पर सलमान एक फोटोजर्नलिस्ट से उलझ गए. सामने आए एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सलमान फोटोजर्नलिस्ट पर खूब गुस्सा कर रहे हैं.

सलमान ने फोटोजर्नलिस्ट को कहा कि अगर उसे ज्यादा तकलीफ है तो वो एक्टर को बैन कर दे.

‘मैं तेरे को सिंपल आइडिया देता हूं. तेरे को बहुत परेशानी होती है ना, तो मेरे को तो बैन ही कर देना चाहिए.’
सलमान खान, एक्टर

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, फोटोजर्नलिस्ट सलमान की फोटो खींचने की कोशिश कर रहा था, जिससे उनका रास्ता ब्लॉक हो गया. इससे नाराज सलमान फोटोग्राफर पर भड़क गए. सलमान ये भी कहते दिखाई दे रहे हैं कि फोटोग्राफर की तरफ से हमेशा ऐसा व्यवहार होता है.

स्टेज पर मौजूद बाकी लोग हालात और सलमान को संभालने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जल्द टीवी पर आएगा बिग बॉस

बिग बॉस 29 सितंबर को कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. पिछले कुछ सालों से बिग बॉस के घर में खास के साथ-साथ आम लोग भी दिखाई दे रहे थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. इस बार शो का थीम 'एंटरटेनमेंट एक्सप्रेस' है. बिग बॉस सीजन 13 में केवल सेलिब्रिटी दिखाई देंगे. शो 4 हफ्तों तक चलेगा.

खबरें हैं कि इस बार शो में चंकी पांडे, राजपाल यादव, जरीन खान, देवोलीना भट्टाचार्य, महिका शर्मा, मेघना मलिक, सोनल चौहान, सिद्धार्थ शुक्ला, फाजिलपुरिया, वरीना हुसैन और राकेश वशिष्ठ जैसे सितारे नजर आ सकते हैं.

कॉस्ट कटिंग का शिकार बिग बॉस

बिग बॉस के घर का सेटअप हमेशा से लोनावला में लगता आया है, लेकिन इस बार शो का सेट मुंबई में ही लगाया गया है. सलमान ने इशारों-इशारों में इसका कारण कॉस्ट कटिंग बताया है. सलमान ने कहा कि मुंबई में सेट लगने से लोगों को भी आसानी होगी और इसमें पैसों की भी बचत होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Sep 2019,10:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT