Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘रेडी’ में सलमान के को-स्टार मोहित का 26 साल की उम्र में निधन

‘रेडी’ में सलमान के को-स्टार मोहित का 26 साल की उम्र में निधन

मोहित ने ‘रेडी’ और ‘इक्कीस तोपों की सलामी’ जैसी फिल्मो में काम किा था

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
मोहित ने ‘रेडी’ और ‘इक्कीस तोपों की सलामी’ जैसी फिल्मो में काम किा था
i
मोहित ने ‘रेडी’ और ‘इक्कीस तोपों की सलामी’ जैसी फिल्मो में काम किा था
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

सलमान खान के साथ 'रेडी' फिल्म में काम करने वाले एक्टर मोहित बघेल का 26 साल की उम्र में निधन हो गया है. न्यूज एजेंसी, पीटीआई के मुताबिक, मोहित कैंसर से पीड़ित थे. पीटीआई से बात करते हुए राइटर-डायरेक्टर राज शांडिल्य ने बताया कि 23 मई को उत्तर प्रदेश के मथुरा में उनका निधन हो गया. मोहित ने ‘रेडी’ में अमर चौधरी का रोल प्ले किया था.

“वो बहुत जल्दी चला गया. उसका पिछले 6 महीने से दिल्ली के एम्स में कैंसर का इलाज चल रहा था. मैंने आखिर बार उससे 15 मई को बात की थी और उसने कहा था कि वो रिकवर कर रहा है. वो मथुरा में अपने माता-पिता और बड़े भाई के साथ रह रहा था. मुझे एक कॉमन दोस्त से उसके निधन की खबर मिली. “
राज शांडिल्य, डायरेक्टर

‘सेक्रेड गेम्स’ की एक्टर कुबरा सैत ने भी ट्विटर पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "आइडिया नहीं है कि मोहित बघेल के निधन की खबर मुझसे कैसे मिस हो गई. सबसे स्मार्ट बच्चा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे."

राज शांडिल्य ने कॉमेडी सर्कस और जबरिया जोड़ी में मोहित के साथ काम तिया था. उन्होंने कहा कि वो मोहित को डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में लेना चाहते थे, लेकिन डेट्स नहीं बन पाईं. शांडिल्य ने कहा, "वो एक टैलेंटेड एक्टर था. उसकी कॉमिक टाइमिंग गजब थी. वो उस समय दो फिल्मों में काम कर रहा था- 'मिलान टॉकीज' और 'बंटी और बबली 2'. इसलिए हम 'ड्रीम गर्ल' में साथ में काम नहीं कर पाए."

मोहित बघेल ने 'इक्कीस तोपों की सलामी' और 'गली गली चोर है' में भी काम किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT