advertisement
सलमान खान की फिल्म और ईद का कनेक्शन काफी पुराना है. ऐसा कम ही होता है कि ईद के मौके पर सलमान खान अपने फैंस के लिए ईदी लेकर न आएं. ऐसा कम ही होता है कि ईद पर सलमान की फिल्म ना आए. पिछले पांच सालों से लगातार सलमान ईद पर अपनी फिल्में रिलीज कर रहे हैं.
एक बार फिर सलमान ईद के बड़े मौके को भुनाने के लिए अपनी बड़ी फिल्म 'भारत' लेकर आए हैं. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान के ऑपोजिट कटरीना कैफ हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करेगी ये तो पहले वीकेंड के बाद ही पता चलेगा, इससे पहले एक नजर सलमान की पिछली पांच फिल्मों के कलेक्शन पर, जो ईद पर रिलीज हुईं.
पिछले साल ईद पर सलमान मल्टीस्टारर फिल्म ‘रेस 3’ लेकर आए थे. इस एक्शन फिल्म की कहानी रईस परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्में हिट रही थीं, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में नाकाम रही थी.
'रेस 3' की इंडिया में कुल कमाई 166.40 करोड़ रुपये रही थी.
2017 में भी सलमान खान की ईद फीकी ही रही थी. कबीर खान और सलमान खान की हिट जोड़ी भी ‘ट्यूबलाइट’ को बुझने से नहीं बचा सकी थी. ये फिल्म भी एक कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक थी. दो भाइयों के प्यार को दिखाती इस फिल्म को 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में भी लंबा वक्त लग गया था.
'ट्यूबलाइट' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 119.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
सलमान खान ने ईद पर जब धमाल मचाया, वो साल था 2016. कुश्ती के इर्द-गिर्द घूमती सलमान और अनुष्का की इस लव स्टोरी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म ने पहले ही दिन 28.50 करोड़ का बिजनेस किया था.
'सुल्तान' का इंडिया में कुल कलेक्शन 300.45 करोड़ रुपये था.
ईद पर सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ सबसे हिट फिल्म कही जा सकती है. फिल्म ने पहले दिन 27.5 करोड़ की कमाई की थी, वहीं पहले वीकेंड में ही इसका कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच गया था. फिल्म की कहानी एक ऐसे भारतीय के ऊपर थी, जो पाकिस्तानी बच्ची को छोड़ने उसके घर जाता है. फिल्म असली घटना से इंस्पायर्ड थी.
'बजरंगी भाईजान' ने इंडिया में कुल 320.34 करोड़ रुपये कमाए थे.
‘किक’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी. फिल्म में सलमान ‘रॉबिनहुड’ बने थे और उनके ऑपोजिट थीं जैकलीन फर्नांडिज. फिल्म को क्रिटिक्स से तो कोई खास रिव्यू नहीं मिले थे, लेकिन कमाई इसकी ठीक-ठाक रही थी.
'किक' ने भारत में 231.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
(कलेक्शन बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट के मुताबिक)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)