Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉकडाउन में टाइम पास,नई फिल्मों और डोनेशन पर क्या बोले शाहरुख खान?

लॉकडाउन में टाइम पास,नई फिल्मों और डोनेशन पर क्या बोले शाहरुख खान?

शाहरुख ने ट्विटर पर दिया फैंस के सवालों का जवाब

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
शाहरुख ने ट्विटर पर दिया फैंस के सवालों का जवाब
i
शाहरुख ने ट्विटर पर दिया फैंस के सवालों का जवाब
(फोटो: शाहरुख खान इंस्टाग्राम/ट्विटर)

advertisement

फिल्म सेट पर सबसे ज्यादा समय बिताने वाले एक्टर्स भी लॉकडाउन के कारण इन दिनों अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में जहां कई एक्टर्स खाना बनाने और अपने दूसरे शौक पूरा कर रहे हैं, वहीं शाहरुख खान बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं. बच्चों के साथ खेलने से लेकर नई फिल्म साइन करने तक, शाहरुख लॉकडाउन में क्या-क्या कर रहे हैं, ये बातें उन्होंने ट्विटर पर बताई. शाहरुख ने ट्विटर पर फैंस के लिए #AskSRK होस्ट किया, जिसमें उन्हें फैंस के सवालों का जवाब तो दिया ही, साथ ही अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से सबका दिल फिर जीत लिया.

शाहरुख से जब एक यूजर ने पूछा कि वो लॉकडाउन में कैसे समय बिता रहे हैं, तो एक्टर ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा,

“जनसंख्या बढ़ाने में योगदान देने के बावजूद, घर पर तीन बच्चों का होना अच्छा है. वो हर शेप और साइज के हैं, तो पूरा दिन कुछ-कुछ घंटों के लिए उनके साथ समय बिता कर बीतता है. बाकी का दिन उनके खौलने साफ कर के बीतता है.”

2018 में आई फिल्म 'जीरो' के असफल होने के बाद से शाहरुख ने एक भी फिल्म साइन नहीं की है. #AskSRK में फैंस ने शाहरुख से उनकी अगली फिल्म को लेकर भी सवाल किया. एक फैन को जवाब में शाहरुख ने लिखा, 'साइन तो कर दूं... अभी शूटिंग कौन करेगा!!' शाहरुख ने कहा कि ये साफ है कि वो कुछ फिल्में करेंगे और वो बनेंगी.

फैंस को दी सलाह

कोरोना वायरस महामारी पर शाहरुख ने कहा, "उम्मीद है कि इस वायरस पर काबू कर लें... जितनी फिल्में मैंने की हैं, उससे कहीं ज्यादा तेजी से." COVID-19 के फिल्म इंडस्ट्री पर असर पर एक्टर ने कहा, "मुझे लगता है कि हमें पॉज प्रेस करना होगा... रिसेट और फिर अपनी दुनिया को आगे बढ़ाना होगा."

PM-CARES में कितना दिया दान?

जब एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि उन्होंने पीएम रिलीफ फंड में कितना दान दिया है, तो ये था उनका जवाब.

शाहरुख खान की कंपनियां- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, रेड चिलीड वीएफएक्स, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मीर फाउंडेशन करीब 7 संगठनों और राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम COVID-19 के खिलाफ इस लड़ाई में काम कर रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Apr 2020,05:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT