Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Father’s Day पर शाहरुख खान ने अपने पिता को दिया ये स्पेशल गिफ्ट

Father’s Day पर शाहरुख खान ने अपने पिता को दिया ये स्पेशल गिफ्ट

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए एनजीओ चलाते हैं शाहरुख खान
i
एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए एनजीओ चलाते हैं शाहरुख खान
(फोटो: मीर फाउंडेशन)

advertisement

सभी बॉलीवुड सितारे ने आज फादर्स डे पर अपने फादर्स को विश किया. शाहरुख खान ने भी इस मौके पर कुछ स्पेशल किया है. शाहरुख खान अपने पिता, मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर एक एनजीओ चलाते हैं- मीर फाउंडेशन. ये एनजीओ एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए काम करता है.

फादर्स डे पर शाहरुख ने इस एनजीओ की वेबसाइट लॉन्च की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

एक फाउंडेशन जो मैंने अपने पिता के नाम पर रखा - मीर फाउंडेशन - का उद्देश्य महिलाओं के सपोर्ट के लिए एक नेटवर्क बनाना है. मेरे पास इसकी वेबसाइट दुनिया को दिखाने के लिए फादर्स डे से बेहतर दिन नहीं हो सकता.

शाहरुख खान ने साल 2013 में इस एनजीओ की शुरुआत की थी.

वेबसाइट के बारे में शाहरुख का कहना है, 'मैं लोगों के लिए; खासकर महिलाओं के लिए कुछ करना चाहता हूं. मेरा सपना है कि मैं महिलाओं के लिए एक ऐसा वातावरण बनाऊं जहां वह अपने अतीत को भुला कर अपने भविष्य को साकार कर सकें. शायद यह कुछ ज्यादा ही आदर्शवादी सोच है लेकिन मेरा यह मानना है कि अगर हम सब एक जूट हो जाएं तो हम महिलाओं को सशक्त बनाने में जरूर कामयाब होंगे.'

‘मीर फाउंडेशन की सोच मेरे पिताजी से प्ररित है जो बहुत ही सज्जन और दयालु इंसान थे. महिलाओं के बीच वो हमेशा आदर और सम्मान के साथ पेश आते और उन्होंने मुझे भी यही सीख दी हैं. मीर उनकी दी गई उपाधि से प्रेरित है जो उनके सिद्धांतों का स्वरूप है. मीर के माध्यम से, मेरा मानना है कि हम उन महिलाओं की मदद कर सकते हैं, जिनके साथ सहायता के नाम पर गलत व्यवहार किया गया हैं.’
शाहरुख खान, एक्टर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अलग अंदाज में किया फादर्स डे विश

इससे पहले, शाहरुख ने अपने बेटे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए सभी को फादर्स डे विश किया था. इस फोटो में शाहरुख 'मुफासा' और आर्यन 'सिंबा' नाम की इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी में नजर आ रहे हैं. ये दोनों नाम डिज्नी की हिट फिल्म 'द लायन किंग' के लीड कैरेक्टर्स का नाम है.

शाहरुख के ट्वीट पर वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो ने भी रिप्लाई किया है.

इस फोटो के बाद ही ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या शाहरुख किसी फिल्म में डबिंग कर रहे हैं.

‘जीरो’ की असफलता के बाद शाहरुख ने कोई नई फिल्म साइन नहीं की है. वो जल्द ही अमेरिकी टॉक शो 'माई नेक्स गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन विद डेविड लेटरमैन' में नजर आएंगे. कुछ दिन पहले ईद के मौके पर डेविट शाहरुख के घर मन्नत में भी नजर आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Jun 2019,04:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT