advertisement
एक्टर सिमी ग्रेवाल का कहना है कि एक 'पॉवरफुल' शख्स ने उनके करियर को नष्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन वह चुप रहीं. ग्रेवाल ने कंगना रनौत की तारीफ भी की है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना के बयान के बाद ग्रेवाल को अपने अनुभव के बारे में खुलकर बोलने की हिम्मत मिली है.
सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट में लिखा है, "मैं कंगना रनौत की सराहना करती हूं जो मुझसे कहीं ज्यादा साहसी हैं. हालांकि सिर्फ मैं ही जानती हूं कि कैसे एक 'पॉवरफुल' शख्स ने मेरे करियर को नष्ट करने की कोशिश की. मैं चुप रही. क्योंकि मैं इतनी बहादुर नहीं हूं, जितनी कंगना हैं."
सिमी ग्रेवाल 'मेरा नाम जोकर', 'कर्ज' जैसी फिल्में कर चुकी हैं.
उन्होंने आगे लिखा, "मुझे नहीं पता कि कंगना का इंटरव्यू देखने के बाद आपको क्या महसूस होगा, लेकिन इसने मुझे अवसादग्रस्त कर दिया है. मैं परेशान हूं कि सुशांत सिंह राजपूत ने क्या सहा होगा . और यह भी कि बॉलीवुड में कई 'बाहरी' लोग किस चीज से गुजरते हैं . उन्हें बदलने की आवश्यकता है."
सिमी को लगता है कि सुशांत की मौत शायद "बॉलीवुड में चीजें बदलेंगी". उन्होंने आगे लिखा, "जब अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हुई तो इसने एक जागृति पैदा की. उसी तरह से सुशांत सिंह राजपूत की मौत बॉलीवुड में शायद एक जागृति का आगाज है."
दरअसल, जिस इंटरव्यू की बात सिमी ग्रेवाल क रही हैं वो इंटरव्यू कंगना ने एक टीवी चैनल को दिया है. कंगना ने इंटरव्यू में यहां तक कह दिया कि अगर उनका सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर किया गया दावा गलत निकला तो वो पद्मश्री तक लौटा देंगी.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूर की मौत के बाद से कंगना काफी मुखर नजर आ रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कुछ लोगों पर 'नेपोटिज्म' को बढ़ावा देने और इंडस्ट्री के बाहर से आए लोगों को दरकिनार करने का आरोप लगाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)