advertisement
अक्सर विवादों में रहने वाले फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इस बार सोनाक्षी सिन्हा की फोटो शेयर करने को लेकर सुर्खियों में हैं. विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर सोनाक्षी सिन्हा की एक फोटो शेयर किया, जो इस बात की ओर इशारा कर रही थी कि सोनाक्षी महामारी और लॉकडाउन के दौरान भी शूटिंग कर रही हैं. अखबार की इस क्लिप को शेयर करते हुए अग्निहोत्री ने लिखा, "ऐसे समय में कौन शूट करता है?"
इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनाक्षी ने अग्निहोत्री पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया और मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को टैग करते हुए लिखा, “ऐसे समय में किसी को अफवाह और फेक न्यूज फैलाने से रोकने के लिए क्या प्रक्रिया है? शूटिंग नहीं कर रहे, अपने घर में बैठे, सोशल डिस्टैंसिंग कर रहे एक जिम्मेदार नागरिक के लिए पूछ रही हूं? “
एक दूसरे ट्वीट में सोनाक्षी ने साफ किया कि वो फोटो लॉकडाउन से काफी पहले क्लिक की गई थी. सोनाक्षी ने ये भी बताया कि फोटो 5 नवंबर 2019 की है.
सोनाक्षी के इस पलटवार पर अग्निहोत्री ने सफाई देते हुए कहा कि वो सोनाक्षी पर नहीं, बल्कि मुंबई मिरर पर सवाल उठा रहे थे. अग्निहोत्री ने लिखा, "अगर मुझे आपसे कुछ कहना होता, तो मैं आपको टैग करता. ऐसे समय में ऐसी असंवेदनशील चीजें प्रिंट करना गलत इंप्रेशन देता है. एक स्टार होने के नाते, आपको भी ऐसे असंवेदनशील जर्नलिज्म की निंदा करनी चाहिए."
बहस को खत्म करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, "आपने टैग नहीं किया है कि आप किसपर सवाल उठा रहे हैं, ना आपने फोटो के सोर्स के बारे में लिखा है. ना ही आपने जवाब दिया और ना मुझे निशाना बना रहे लोगों को सफाई दी. किसी और पर सवाल उठाने के लिए किसी और की फोटो मत पोस्ट कीजिए. शुक्रिया और गुडबाय."
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया था. इसके बाद से सभी कंपनी-फैक्ट्रियों के अलावा मुंबई में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी बंद है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)