advertisement
संजय राजौरा (Sanjay Rajoura) एक कॉमेडियन और सटायरिस्ट हैं. ऐसी तैसी डेमोक्रेसी (Aisi Taisi Democracy) टीम का हिस्सा भी हैं. लेकिन संजय पर अब एक इंस्टाग्राम (Instagram) पोस्ट के जरिए यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं. जिसके बाद संजय ने खुद पर लगे इन आरोपों का जवाब दिया है.
उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने बयान में कहा कि उनके "सिद्धांत स्पष्ट और पारदर्शी हैं" और उनके पास "छिपाने या डरने के लिए कुछ भी नहीं है."
राजौरा ने अपने बयान में कहा "नमस्ते, मुझे अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के बारे में एक गुमनाम इंस्टाग्राम हैंडल से पता चला, जो कल ही बनाया गया था, और इसमें सिर्फ दो पोस्ट हैं जो मुझ पर आरोप लगा रही हैं.”
"यह एक काम पूर्ण कल्पना है, और मेरे पास इस दुर्भावनापूर्ण पोस्ट का मुकाबला करने के लिए सभी सबूत हैं और इसे किसी भी निष्पक्ष जांच एजेंसी को प्रदान करने में खुशी होगी."
बता दें कि संजय राजौरा के खिलाफ जिस इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए आरोप लगाए गए हैं. वो अकाउंट हाल ही में बना है. आरोप लगाने वाली महिला ने अपना नाम बदलकर तारा रखा है और बताया कि वो अपने अर्ली 20 में है यानी 20 से 25 साल की उम्र है. महिला ने अपने बयान में बताया है कि राजौरा उसके साथ एक स्पष्ट सेक्स वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते थे, जिसे उसने मना कर दिया था.आखिर में हमारी सहमति एक ऐसे वीडियो पर बनी जिसमें हम नेकेड नहीं होंगे लेकिन वीडियो इंटिमेट होगा. महिला का दावा है कि उसे यह वीडियो कभी नहीं मिला.
उसने यह भी आरोप लगाया कि राजौरा ने उसे सार्वजनिक स्थान पर यौन क्रिया करने के लिए मजबूर किया, और यह जानते हुए भी कि वह धूम्रपान नहीं करती है, उसे सिगरेट पीने के लिए मजबूर किया. तारा (बदला हुआ नाम) ने बयानों में कहा कि उसने पहली बार राजौरा को टीवी पर एक पैनल चर्चा के दौरान बलात्कार की एक घटना के बारे में देखा. उसने कहा कि वो "उनकी नारीवादी और राजनीतिक रूप से सही विचारों से प्रभावित थी."
निष्कर्ष में, बयान में लिखा गया है, "मैं यह भी जानता थी कि महिलाओं सहित अन्य शक्तिशाली लोग उसका बचाव करेंगे ... मैं यह खुद के लिए कर रही हूं, इस वजन को कम करने के लिए जो मैं इतने लंबे समय से उठा रही हूं. अपने अनुभव की दुनिया को समझाने के लिए मुझ पर नहीं है, इसलिए मैं कोई सबूत संलग्न नहीं कर रही हूं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)