advertisement
वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन
सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को खुदखुशी से मौत हो गई. महज 34 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सुशांत के अचानक से यूं जाने पर उनके फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में उनके दोस्त तक गमजदा है. उनके सफर पर एक नजर...
पटना में 21 जनवरी 1986 को जन्मे सुशांत सिंह राजपूत शुरू से ही पढ़ाई में तेज थे, लेकिन एक्टिंग उनका पैशन था. उन्होंने एक्टिंग के लिए दिल्ली स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
सुशांत ने 2013 में 'काई पो छे' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और उसके बाद कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा. सुशांत का फिल्मी करियर छोटा रहा, लेकिन उन्होंने कई दमदार फिल्में की. 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' सुशांत के करियर की सबसे हिट फिल्म रही. 'केदारनाथ' और 'सोनचिरैया' जैसी फिल्मों में सुशांत ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. अपने इन किरदारों के जरिए सुशांत हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)