ADVERTISEMENTREMOVE AD

नाम से ‘राजपूत’ हटाने से दान तक, मदद के लिए हमेशा खड़े रहे सुशांत

14 जून को खुदखुशी से सुशांत सिंह राजपूत की मौत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुशांत सिंह राजपूत के जाने से उनके फैंस से लेकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक है. सुशांत न केवल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते थे, बल्कि अपनी दरियादिली और सामाजिक मुद्दों पर बोलने के लिए भी लोग उनके मुरीद थे. विरोध में अपना सरनेम हटाने से लेकर हमेशा लोगों की मदद को तत्पर रहना, सुशांत हर वक्त आगे रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2017 में जब संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का देशभर में विरोध हो रहा था, तो सुशांत सिंह राजपूत उन चुनिंदा सितारों में से एक थे, जो फिल्म और डायरेक्टर के हक में खड़े हुए थे. राजपूत संगठनों के विरोध के विरोध में सुशांत ने अपने नाम से अपना सरनेम 'राजपूत' हटा दिया था.

“मैंने अपने नाम से ‘राजपूत’ हटाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि इस मुद्दे पर मैं अपनी राय साफ रखना चाहता हूं. मैं कहना चाहता हूं कि कम्युनिटी के ये स्व-घोषित प्रतिनिधि उस सरनेम से सभी का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. अगर उन्हें किसी चीज से परेशानी है तो उसे व्यक्त करने के कई दूसरे तरीके हैं, लेकिन निश्चित रूप से हिंसा नहीं और वो भी केवल अटकलों पर.”
सुशांत ने एक इंटरव्यू में कहा था

ट्विटर पर एक यूजर को जवाब देते हुए सुशांत ने कहा था,

“मैंने अपना सरनेम नहीं बदला है. मैं तुमसे 10 गुना ज्यादा राजपूत हूं अगर हिम्मत की बात हो रही है तो. मैं बस कायराना हरकत के खिलाफ हूं.”

केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद

एक फैन की तरफ से सुशांत ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक करोड़ रुपये का दान किया था. जब एक फैन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरे पास पैसे नहीं हैं, लेकिन मैं खाना डोनेट करना चाहता हूं, मैं कैसे डोनेट कर सकता हूं, प्लीज बताइए", तो जवाब में सुशांत ने उसकी तरफ से मदद का भरोसा दिया था.

“मैं आपके नाम पर एक करोड़ रुपये का दान करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि वो वहां आपके जो दोस्त जरूरत में हैं, उन तक पहुंचे, और इसे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करूंगा. मुझसे ऐसा करवाने के लिए शुक्रिया.”
सुशांत सिंह राजपूत

इसके साथ सुशांत ने केरल सीएम रिलीफ फंड में एक करोड़ रुपये के दान के ट्रांजैक्शन का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था. इसका सारा श्रेय सुशांत ने उस फैन को दिया था, जिन्होंने उन्हें ऐसा करने के लिए प्रेरित किया.

14 जून को खुदखुशी से सुशांत सिंह राजपूत की मौत

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सुशांत की इस दरियादिली को याद किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागालैंड बाढ़ पीड़ितों को दिया था3 1.25 करोड़ का दान

नागालैंड में भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए थे सुशांत. सितंबर 2018 में सुशांत ने सीएम रिलीफ फंड में 1.25 करोड़ रुपये का दान दिया था.

सुशांत को याद करते हुए नागालैंड के सीएम नेफियू रियो ने लिखा, “मैं नागालैंड के साथ खड़े रहने के लिए सुशांत सिंह राजूत का शुक्रिया करना चाहूंगा. उन्हें मुझे निजी तौर पर सीएम रिलीफ फंड के लिए 1.25 करोड़ का चेक दिया था. मैं उनका और उन सभी का आभारी हूं जो हमारे राज्य की मदद के लिए आगे आए.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×