Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत की बहन ने 8 जून को एंग्जायटी दवा का किया था इंतजाम- रिपोर्ट

सुशांत की बहन ने 8 जून को एंग्जायटी दवा का किया था इंतजाम- रिपोर्ट

सुशांत के परिवार ने बीमारी के बारे में जानकारी होने से किया था इनकार

क्विंट हिंदी
सितारे
Published:
सुशांत के परिवार ने बीमारी के बारे में जानकारी होने से किया था इनकार
i
सुशांत के परिवार ने बीमारी के बारे में जानकारी होने से किया था इनकार
(फोटो: Facebook)

advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस लगातार उलझता ही जा रहा है. इस केस में हर दूसरे दिन कोई नया खुलासा होता है. अब 8 जून को सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन प्रियंका सिंह के बीच हुई बातचीत सामने आई है. जिसमें प्रियंका सुशांत से उनकी एंग्जायटी को लेकर बात कर रही हैं. ये वॉट्सऐप चैट पर हुई बातचीत है. प्रियंका उनके लिए दवा लाने और कौन की दवा लेनी है ये भी बता रही हैं.

क्विंट को सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन के बीच हुई ये चैट मिली. जिसमें कुछ इस तरह से बातचीत हुई है -

प्रियंका - पहले एक हफ्ते तक Librium दवा लो, फिर नाश्ते के बाद रोजाना Nexito 10mg लो. कभी भी एंग्जायटीअटैक पड़ने के दौरान Lonazep अपने पास रखो.

सुशांत - ओके सोनू दी

सुशांत - लेकिन कोई भी बिना प्रिस्क्रिप्शन (पर्चा) के ये दवा नहीं देगा

प्रियंका - चलो मैं देखती हूं अगर मैं कोई इंतजाम कर पाई तो

वॉट्सऐप पर मिस्ड वॉइस कॉल

प्रियंका - बाबू कॉल मी.. मैंने आपको प्रिस्क्रिप्शन भेज दिया है.

प्रियंका - यहां एक मशहूर डॉक्टर मेरी पहचान का है, जो तुम्हारी पहचान मुंबई के अच्छे डॉक्टरों से करवा देगा. सब कॉन्फिडेंशियल है, इसलिए चिंता मत करो

प्रियंका - जस्ट कॉल

प्रियंका - एक अटैचमेंट भेजती हैं, जिसमें प्रिस्क्रिप्शन होती है

प्रियंका - बाबू ये प्रिस्क्रिप्शन है

प्रियंका - प्रिस्क्रिप्शन दिल्ली की है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. अगर कोई भी पूछे तो कहना कि ऑनलाइन कंसल्ट किया था.

सुशांत - ओके थैंक्यू सो मच सोना दी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुशांत के परिवार ने किया था इनकार

अब इस पूरी चैट से ये बात पता चलती है कि प्रियंका जो कि सुप्रीम कोर्ट में एक वकील भी हैं, उन्होंने सुशांत कोस्क्रिप्शन मुहैया कराई, जब सुशांत ने ये कहा कि उन्हें ये दवाएं बिना प्रिस्क्रिप्शन के नहीं मिलेंगीं. इस प्रिस्क्रिप्शन पर 8 जून की तारीख है, जिसे दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर तरुण कुमार ने दिया था. इसमें उनकी स्टैंप और सिग्नेचर हैं.

हालांकि सुशांत के परिवार ने शुरुआत से ही यही बात कही कि उन्हें सुशांत की मेडिकल प्रॉब्लम को लेकर कुछ भी पता नहीं था. साथ ही परिवार ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सुशांत को दवाओं की ओवर डोज दी थी.

इसके अलावा कुछ वक्त पहले इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि सुशांत की दूसरी बहन नीतू को सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने उनके ट्रीटमेंट की जानकारी दी थी. इस रिपोर्ट में शामिल वॉट्सऐप चैट में श्रुति और नीतू के बीच सुशांत के ट्रीटमेंट को लेकर 26 नवंबर 2019 को बात हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT