Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Celebs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बर्थडे स्पेशल: ‘रोजा’ से ‘गुरु’ तक..मणिरत्नम की 5 शानदार फिल्में

बर्थडे स्पेशल: ‘रोजा’ से ‘गुरु’ तक..मणिरत्नम की 5 शानदार फिल्में

हैप्पी बर्थडे मणि रत्नम! 

क्विंट हिंदी
सितारे
Updated:
दक्षिण के निर्देशक मणिरत्नम ने बॉलीवुड को एक से बढ़ कर एक फिल्में दीं
i
दक्षिण के निर्देशक मणिरत्नम ने बॉलीवुड को एक से बढ़ कर एक फिल्में दीं
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

मणिरत्नम, वो फिल्मकार हैं, जिसकी फिल्मों में काम करना हर बड़े स्टार का सपना होता है. साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक मणित्नम ने एक से बढ़कर बेहतरीन फिल्में बनाईं. अपनी खास डायरेक्शन स्किल्स के अलावा, वो अपनी स्क्रीन राइटिंग और प्रोडक्शन स्किल्स के लिए भी जाने जाते हैं. बॉलीवुड में रोजा से लेकर गुरु तक मणिरत्नम की फिल्मों ने इतिहास रच दिया.

2 जून को मणिरत्नम के जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लाए हैं, जो आपको जरूर देखनी चाहिए.

1. रोजा (1992)

अरविन्द स्वामी और मधु फिल्म ‘रोजा’ में(फोटो: स्क्रीनग्रैब)

यह रोमांटिक थ्रिलर, ऋषि (अभिनेता अरविन्द स्वामी) के बारे में है जो RAW में काम करता है. उसका अपहरण हो जाता है. रोजा (एक्ट्रेस मधु) पूरी फिल्म में अपने पति को बचाने की जद्दोजहद में लगी रहती है. इस फिल्म ने 3 नेशनल अवार्ड्स जीते जिसमें बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटिग्रेशन शामिल है. 'रोजा' हिंदी, मराठी, मलयालम और तेलुगु में भी रिलीज की गयी थी.

अभिनेत्री करिश्मा कपूर को इस फिल्म में एक कश्मीरी लड़की का रोल ऑफर किया गया था, जिसे उन्होंने कथित तौर पर ठुकरा दिया क्योंकि वह सपोर्टिंग रोल नहीं करना चाहती थीं.

2. बॉम्बे (1995)

अरविन्द स्वामी और मनीषा कोइराला फिल्म ‘बॉम्बे’ में(फोटो: स्क्रीनग्रैब)

1995 में रिलीज हुई फिल्म बॉम्बे एक हिंदू लड़के (अरविंद स्वामी) और एक मुस्लिम लड़की (मनीषा कोइराला) की लव स्टोरी थी. समाज में बढ़ते धार्मिक तनाव, दंगे-फसाद और बम-ब्लास्ट उनके प्यारे से संसार को एक रियलिस्टिक एंगल दे देता है. मणिरत्नम ने यह फिल्म दिसंबर 1992 से लेकर जनवरी 1993 के बीच घटी सच्ची घटनाओं पर बनायी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. दिल से... (1998)

शाहरुख खान और मनीषा कोइराला फिल्म ‘दिल से...’ में(फोटो: स्क्रीनग्रैब)

साल 1998 में मणिरत्नम ने शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की जोड़ी पर्दे पर उतारी. इस रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'दिल से' ने दर्शकों के दिल में फ्लॉप होने के बावजूद एक खास जगह बना ली. ये फिल्म आतंकवाद और नॉर्थ ईस्ट के तनावों पर आधारित थी. आज भी इस फिल्म का गाना 'चल छैंया-छैंया' लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल रहता है.

4. युवा (2004)

(फोटो: पोस्टर) 

इस फिल्म में मणिरत्नम ने लव-स्टोरी को एक रियलिस्टिक बैकग्राउंड दिया था, जिसमें राजनीतिक तनाव और ऐसी विचारधाराएं थीं, जिनमें अक्सर युवा अपने आप को पाते हैं. यह एक मल्टी-स्टारर फिल्म थी, जिसमें रानी मुखर्जी, करीना कपूर खान, ईशा देओल, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और विवेक ओबेरॉय थे. 'युवा' में तीनों एक्टर्स को समाज के अलग-अलग स्तर से दिखाया गया है, जो एक दूसरे की जिंदगी बदल देते हैं.

5. गुरु (2007)

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म ‘गुरु ’ में(फोटो: स्क्रीनग्रैब)

मणिरत्नम साल 2007 में एक बिजनेसमैन की कहानी लेकर आए. फिल्म 'गुरु' में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी ने अपनी केमिस्ट्री से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. माना जाता है कि गुरु की सक्सेस पार्टी में ही अभिषेक ने ऐश्वर्या राय को प्रपोज किया, जिसके बाद उनकी शादी हुई. यह फिल्म धीरूभाई अंबानी की जिंदगी पर आधारित थी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Jun 2019,07:46 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT