ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या सलमान की ‘भारत’ तोड़ेगी रिकॉर्ड? या होगा पिछली फिल्मों सा हाल

ईद पर रिलीज हुईं सलमान की पिछली फिल्में अच्छी कमाई नहीं कर पाईं थीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सलमान खान को ईद का बादशाह कहा जाता है. इस बार भी ईद के मौके पर उनकी और कटरीना कैफ की 'भारत' रिलीज के लिए तैयार है. अब क्योंकि फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है, तो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदें बढ़ना तो लाजमी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सलमान खान की ‘भारत’ 4000 स्क्रीन्स पर 5 दिन लंबे वीकेंड पर रिलीज हो रही है. इसके आगे-पीछे ‘भारत’ को टक्कर देने के लिए कोई बड़ी हिंदी फिल्म नहीं है.

फिल्म बिजनेस एनालिस्ट, अतुल मोहन ने कहा कि अगर सब कुछ सही रहता है, तो फिल्म पहले दिन 20-25 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. वहीं पहले वीकेंड इसका कलेक्शन 125 करोड़ तक जा सकता है.

लेकिन क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 और एक हॉलीवुड फिल्म के रूप में इसके सामने कुछ चुनौतियां भी हैं.

अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी 'भारत' की रिलीज के दिन ही, वर्ल्ड कप में इंडिया का पहला मैच है. वहीं रविवार, 9 जून, जो फिल्म की कमाई के लिहाज से बड़ा दिन है, इस दिन इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच है. इसके अलावा, हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म 'एक्स-मेन डार्क फीनिक्स' भी 'भारत' के साथ रिलीज हो रही है.

‘इस फिल्म के जरिए अली अब्बास जफर और सलमान खान तीसरी बार साथ आ रहे हैं. उनकी पिछली दोनों फिल्में- ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’, बड़ी हिट रही थीं. इसलिए हमें उम्मीद है कि ये फिल्म भी अच्छा परफॉर्म करेगी.’
अतुल मोहन, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट

लेकिन सलमान खान की फिल्मों के मुकाबले, 'भारत' के लिए उत्साह कम नजर आ रहा है. उनकी पिछली दो ईद पर रिलीज हुई फिल्में- ‘ट्यूबलाइट’ और ‘रेस 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने में नाकाम रहीं थी. फिल्म के गानों को भी ऑडियंस ने नकार दिया था.

अतुल मोहन ने कहा, 'सलमान खान की फिल्मों को लेकर जितना एक्साइटमेंट होता है, उतना इस बार नहीं है. आखिर में सबकुछ कंटेंट होता है. अली अब्बास जफर और सलमान ने दो हिट फिल्में दी हैं, और 'भारत' सलमान की कोई आम फिल्म नहीं है. उन्होंने इस फिल्म में कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं. ये दिलचस्प होगी.'

'भारत' में सलमान-कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और सोनाली कुलकर्णी लीड रोल में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×