अक्षय कुमार ने अफगानी बच्चों के साथ शेयर की फोटो

फिल्म ‘पैडमैन’ की सफलता के बाद अक्षय कुमार ने अगले कई प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
अक्षय कुमार की ‘केसरी’, सेट से फोटो हुई वायरल  
i
अक्षय कुमार की ‘केसरी’, सेट से फोटो हुई वायरल  
(फोटो: अक्षय कुमार)

advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. दूसरी तरफ अक्षय अपनी अगली फिल्म 'केसरी' की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. उन्होंने 'केसरी' की शूटिंग सेट से अफगानी बच्चों का किरदार निभा रहे मासूमों के साथ अपनी एक साथ तस्वीर शेयर की है.

अक्षय कुमार ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "सेट पर मासूमों की मुस्कराहट. ये बच्चे फिल्म में मासूम अफगानी बच्चों का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म भारत की कुछ बड़ी लड़ाइयों में से एक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है."

इसी साल जनवरी में फिल्म 'केसरी' का फर्स्ट लुक सामने आया था. इसमें अक्षय कुमार पगड़ी पहने एक सरदार के किरदार में नजर आ रहे हैं.

इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं, जबकि अक्षय कुमार और करण जौहर प्रोड्यूसर हैं. फिल्म के अगले साल मार्च में पर रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है.

'केसरी' फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' पर आधारित है. 1897 में सारागढ़ी में ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच लड़ाई हुई थी.

ये भी पढ़ें-

टॉयलेट और पैडमैन के बाद भी सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाएंगे अक्षय

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT