Amazon, Netflix जैसे 4 वीडियो ऐप की खूबियां और मेंबरशिप प्राइस 

अगर आप ऑनलाइन वेब सीरीज, मूवी, कॉमेडी शो देखने का मन बना रहे हैं, तो इनमें से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं

तरुण अग्रवाल
सिनेमा
Updated:
अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जी5 और वूट जैसी ऐप में खासियतें और इनकी मेंबरशिप फीस.
i
अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जी5 और वूट जैसी ऐप में खासियतें और इनकी मेंबरशिप फीस.
(फोटो: क्विंट)

advertisement

देश में आजकल ऑनलाइन वीडियो देखने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लोग टीवी या सिनेमाहॉल जाकर मूवी देखने की बजाय घर बैठे ऐप के जरिए मूवीज, वेब सीरीज देखना काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में कई ऐप तेजी से मार्केट में अपनी पकड़ बनाने में लगे हैं. इनमें अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जी5 और वूट जैसे कई मशहूर ऐप शामिल हैं.

अगर आप ऑनलाइन वेब सीरीज, मूवी, कॉमेडी शो या खास सीरियल देखने का मन बना रहे हैं, तो इनमें से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इनमें से कुछ ऐप पर फ्री वीडियो देख सकते हैं और कुछ पर मेंबरशिप फीस लेकर स्पेशल वीडियोज का आनंद उठा सकते हैं.

आइए जानते हैं, अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, जी5 और वूट जैसी ऐप में खासियतें और इनकी मेंबरशिप फीस.

Netflix

(फोटो: Netflix)

नेटफ्लिक्स ने भारत में अपनी पहली ओरिजिनल भारतीय वेब सीरीज 'Sacred Games' से ही तहलका मचा दिया. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान ने लीड रोल में नजर आ रहे हैं. दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. अब नेटफ्लिक्स 3 अगस्त को एक नई भारतीय वेब सीरीज 'बृजमोहन अमर रहे' लॉन्च कर रहा है. इसमें अर्जुन माथुर, बृज माथुर का किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा नेटफ्लिक्स की कई ऑरिजनल अमेरिकन वेब सीरीज के साथ-साथ अवॉर्ड विनिंग बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों का मजा ले सकते हैं.

नेटफ्लिक्स ऐप डाउनलोड करके पहले महीने कोई भी यहां ऑरिजनल वेब सीरीज और फिल्में देख सकता है. इसके बाद दर्शकों को सब्सक्रिप्शन करना होगा-

  • बेसिक प्लान- 500 रुपये महीना (एक ID से 1 व्यक्ति)
  • स्टेंडर्ड प्लान- 650 रुपये महीना (एक ID से 2 व्यक्ति)
  • प्रीमियम प्लान- 800 रुपये महीना (एक ID से 4 व्यक्ति)

Amazon Prime Video

(फोटो: amazon)

अमेजन प्राइम वीडियो ऐप हाल ही में अपनी नई कॉमेडी सीरीज 'कॉमिकस्तान' की वजह से काफी चर्चा में आ गया. इससे पहले जाकिर खान का शो 'चाचा विधायक है' की वजह से ये ऐप लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया था. लेकिन यहां फिल्मों का कलेक्शन थोड़ा पुराना दिखता है, जिस वजह से लोगों को निराशा हो सकती है.

भारत में अमेजन प्राइम वीडियो की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. इसकी प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए 999 रुपये खर्च करने होते हैं, जिसके बाद पूरे साल अनलिमिटेड ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का मजा लिया जा सकता है. वहीं एक दूसरा प्लान 129 रुपये प्रति महीने का भी ले सकते है. प्राइम मेंबर्स अमेजन की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की खास सुविधाओं का भी फायदा उठा सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ZEE5

(फोटो: ZEE5)

ऑनलाइन वीडियो ऐप ZEE5 साल 2018 में लॉन्च हुआ है, हाल ही में सनी लियोन की जिंदगी पर आधारित नई वेब सीरीज के आने से इसे काफी सुर्खियां मिली. ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ ZEE5 ओरिजनल सीरीज है. इसमें मुख्य भूमिका में सनी लियोन, राज अर्जुन समेत कई एक्टर्स हैं. इसमें ZEE और कुछ दूसरे टीवी चैनलों के सीरियल्स के अलावा कुछ ऑरिजनल सीरीज उपलब्ध हैं. इसके साथ ही कई बॉलीवुड, हॉलीवुड की नई-पुरानी फिल्मों का भी मिश्रण है. हिंदी समेत 12 भाषाओं में वीडियो है.

सनी लियोन की बॉयोग्राफी समेत कुछ दूसरी ओरिजनल सीरीज देखने के लिए ZEE5 का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. यहां दो प्लान है. एक 99 रुपये में दो महीने के लिए और दूसरा 499 रुपये में 1 साल के लिए.

Voot

(फोटो: Voot)

Voot ऐप सिर्फ भारत में ही उपलब्ध है और बिल्कुल फ्री है. एमटीवी, निकलोडियन और कलर्स टीवी चैनल के सारे सीरियल्स इस ऐप पर देखे जा सकते हैं. ‘बिग बॉस’, ‘शनि’, ‘महाकाली’, ‘रोडीज’, ‘लव स्कूल’ जैसे मशहूर शो के सभी एपिसोड का स्टॉक इस ऐप पर मौजूद है.

इसके अलावा बॉलीवुड की नई-पुरानी कई पॉपुलर फिल्में भी उपलब्ध हैं. 'वूट' के अपने ऑरिजनल शो भी देखे जा सकते हैं. बच्चों के लिए हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम और तेलुगू भाषा में शो की अलग कैटेगरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Jul 2018,09:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT