ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड के बड़े सितारों से सजी वेब सीरीज आपके नजदीकी मोबाइल पर

इस साल सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विवेक ओबेरॉय जैसे स्टार करेंगे धमाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेब सीरीज यानी सस्पेंस, थ्रिलर, हर एपिसोड के बाद अगले में क्या होगा की धुकधुकी और घंटों तक मोबाइल स्क्रीन पर अड्डेबाजी. ये सब अब और भी बड़ा और बेहतर होने जा रहा है. क्योंकि आपकी फोन स्क्रीन पर दस्तक देने जा रहे हैं बॉलीवुड के बड़े सितारे. साल आधा गुजरा है, लेकिन धमाका पूरा होना बाकी है. सैफ अली खान से लेकर केके मेनन तक, नवाजुद्दीन से विवेक ओबेरॉय तक सब होंगे इन वेब सीरीज का हिस्सा. ये सीरीज आपको नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, ऑल्ट और वूट जैसे कई डिजिटल चैनल पर स्ट्रीम होती दिख जाएंगी. आइए आपको जल्द आने वाली ऐसी ही वेब सीरीज की लिस्ट दिखाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेक्रेड गेम्स

इस साल बॉलीवुड से जुड़ी वेब सीरीज में सबसे बड़ा धमाका है नेटफ्लिक्स का 'सेक्रेड गेम्स'. जिसमें आपको सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी. सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर सरताज सिंह के किरदार में हैं जबकि नवाजुद्दीन सरगना गणेश गायतोंडे के रोल निभा रहे हैं. ये सीरीज विक्रम चंद्रा की 2006 की किताब 'सैक्रेड गेम्स' पर आधारित है.

इस पूरी थ्रिलर सीरीज को अनुराग कश्यप और विक्रामादित्य मोटवाणे ने डायरेक्ट किया है. नेटफ्लिक्स पर ये सीरीज 6 जुलाई को स्ट्रीम की जाएगी.

द फैमिली: इट्स अ ब्लडी बिजनेस

एएलटी बालाजी प्रोडक्शंस में इस साल आपको क्राइम पर आधारित सीरीज 'द फैमिली: इट्स अ ब्लडी बिजनेस' देखने को मिलेगी. जिसमें भोजपुरी स्टार रवि किशन और बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय नजर आएंगे.

इसके अलावा सीरीज में टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी और संदीपा धार हैं. संदीपा 'हीरोपंथी' और 'दबंग 2' में काम कर चुकी हैं और खबरों के मुताबिक इनको श्वेता का रोल मिलेगा जो रवि किशन और विवेक ओबेरॉय की बहन का रोल करेंगी. इसकी शूटिंग शुरू की जा चुकी है.

इट्स नॉट दैट सिंपल - 2

इट्स नॉट दैट सिंपल का सीजन 2 भी आ रहा है. इसमें स्वरा भास्कर के साथ परमानेंट रूममेट फेम सुमित व्यास भी नजर आएंगे. दोनों इससे पहले हाल ही में फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आ चुके हैं. सीरीज में एक्टर पूरब कोहली भी नजर आएंगे.

इसको आप वायकॉम18 के डिजिटल प्लेटफॉर्म 'वूट' पर देख सकेंगे. फिलहाल इस सीरीज की शूटिंग शुरू होनी है और इसे दानिश असलम डायरेक्ट करेंगे.

द फोरगॉटन आर्मी

हमारी लिस्ट की सीरीज के अगले धमाके में बॉलीवुड स्टार नहीं बल्कि बॉलीवुड डायरेक्टर और फिल्ममेकर कबीर खान हैं. उन्होंने 'द फोरगॉटन आर्मी' के जरिए पहली बार वेब सीरीज में कदम रखा है. ये अमेजन प्राइम की ऑरिजनल डिजिटल सीरीज होगी. सीरीज की शूटिंग जारी है.

कबीर ने बताया कि उन्होंने 1991 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी. इसको वो फिल्म में बदलना चाह रहे थे, लेकिन अब वो इसको 8 पार्ट की मिनी सीरीज बना रहे हैं. कबीर ने ‘न्यूयॉर्क’, ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं.

द ग्रेट इंडियन डिस्फंक्शनल फैमिली

ये कहानी है दो भाइयों की है, जहां दोनों की सोच एक दूसरे से एकदम अलग है और दोनों के बीच का टकराव आपको इस कहानी में देखने को मिलेगा. ये दोनों भाई और कोई नहीं बल्कि के के मेनन और बरुण सोबती हैं. जल्द ही ये सीरीज आपको एकता कपूर के डिजिटल प्लेटफॉर्म एएलटी बालाजी पर देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर ओबामा चैनल!  बराक और मिशेल ने किया करार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×