Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमिताभ-अभिषेक पर FIFA फीवर, मैच देखने पहुंचे सेंट पीटर्सबर्ग

अमिताभ-अभिषेक पर FIFA फीवर, मैच देखने पहुंचे सेंट पीटर्सबर्ग

फीफा 2018 का सेमीफाइनल मुकाबला देखने पहुंचे अमिताभ-अभिषेक

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Updated:
फुटबॉल मैच देखने सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे अमिताभ-अभिषेक
i
फुटबॉल मैच देखने सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे अमिताभ-अभिषेक
(फोटोः Instagram)

advertisement

बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी फुटबॉल फीवर की खुमारी से बच नहीं सके. मंगलवार को बिगबी और जूनियर बच्चन फीफा वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल देखने सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे. यहां उन्होंने स्टेडियम में मौजूद रहकर फ्रांस और बेल्जियम के बीच खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला देखा.

FIFA फीवर की खुमारी में दुनियाभर के फुटबॉल फैंस डूबे हुए हैं. FIFA वर्ल्डकप जैसे-जैसे फाइनल की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच बढ़ता जा रहा है. कोई टीवी स्क्रीन पर नजरें जमाकर रोमांचक खेल का आनंद ले रहा है तो कोई महंगे टिकट खरीद स्टेडियम में मौजूद रहकर अपनी पसंदीदा टीमों का उत्साह बढ़ा रहा है.

अमिताभ और अभिषेक की स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी है. दोनों ही क्रिकेट से लेकर फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर नजर रखते हैं और समय-समय पर दिलचस्प मुकाबलों पर अपनी राय भी रखते हैं.

स्पोर्ट्स के प्रति लगाव के चलते ही अभिषेक बच्चन दो टीमों के मालिक हैं. प्रो कबड्डी में उनकी टीम जयपुर पिंक पैंथर है, जबकि फुटबॉल में चेन्नइयन एफसी के अभिषेक को-ओनर हैं. पिंक पैंथर ने साल 2014 में प्रो कबड्डी का खिताब जीता था, जबकि इंडियन सुपर लीग (ISL) में उनकी टीम दो बार 2015 और 2018 में चैंपियन रही.

अमिताभ बच्चन भी स्पोर्ट्स में खासी दिलचस्पी रखते हैं. ट्विटर पर टिप्पणियों के अलावा वह कई बार स्टेडियम में जाकर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2018: बेल्जियम का सपना टूटा, फ्रांस तीसरी बार फाइनल में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jul 2018,12:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT