Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बायोपिक पर बोले आनंद कुमार,फिल्म ‘सुपर 30’ को वक्त हमेशा रखेगा याद

बायोपिक पर बोले आनंद कुमार,फिल्म ‘सुपर 30’ को वक्त हमेशा रखेगा याद

आनंद कुमार ने बताया, सुपर 30 फिल्म का खाका लगभग 8 साल पहले ही तैयार कर लिया गया था.

कौशिकी कश्यप
सिनेमा
Updated:
सुपर 30 के संस्थापक से बात करते हुए ऋतिक रोशन
i
सुपर 30 के संस्थापक से बात करते हुए ऋतिक रोशन
(फोटो: IANS)

advertisement

ठीक एक साल बाद बिहार के मैथेमेटीशियन और चर्चित कोचिंग सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार पर बन रही बायोपिक बड़े पर्दे पर होगी. ऋतिक रोशन इस बायोपिक में लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म पर काम शुरू हो चुका है.

बायोपिक में आनंद के जीवन संघर्ष से लेकर छात्रों के परिवेश को भी दिखाया जाएगा. ऐसे में आनंद कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर एक बड़ा ही भावुक पोस्ट लिखा है.

इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि फिल्म सुपर 30 को वक्त हमेशा याद रखेगा. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म का खाका लगभग 8 साल पहले ही तैयार कर लिया गया था.

वक्त चलता रहता है. बिना रुके. बिना थके. अंधेरे-उजाले की अदला-बदली करते हुए बेहिसाब चलता रहता है, वक्त. वक्त को ना तो किसी सरहदों की सियायत में कैद किया जा सका है और ना ही बेड़ियों में बांधकर रखा जा सकता है. बस यह तो चलता ही रहता है. और चलता ही रहता है.देखिए ना वक्त अपनी रफ्तार से चलता रहा और पता भी नहीं चला कि कैसे 8 साल बीत गए जब मशहूर स्क्रिप्ट राइटर संजीव दत्ता ने मेरे जीवन पर बनने वाली फिल्म की कहानी का खाका खींचा था. आगे भी यह अल्हड़ वक्त चलता ही रहेगा. हिचकोले खाते हुए बेपरवाह और फिर आज ठीक एक साल बाद यानी 23 नवंबर 2018 को फिल्म रिलीज हो जाएगी. मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है. फिल्म बना रही टीम जिस तरह से अपनी पूरी ताकत झोंककर बगैर रात-दिन के फर्क किये इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, मैं पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि वक्त इस फिल्म को हमेशा याद रखेगा.
आनंद कुमार

आनंद कुमार का फेसबुक पोस्ट-

23 नवंबर 2018 को रिलीज
फिल्म 23 नवंबर 2018 को रिलीज होगी. विकास बहल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म को फैंटम और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है.

बता दें कि पटना में छात्रों को आइआइटियन बनाने वाले सुपर-30 के फाउंडर आनंद कुमार हर साल 30 बच्चों को फ्री में पढ़ाकर उन्हें आईआईटी में एंट्रेंस दिलाते आ रहे हैं. अभी तक वो करीब 450 स्टूडेंट्स को आईआईटी में एडमिशन दिलवाने में मदद कर चुके हैं.

आईआईटी रिजल्ट्स के दौरान उनका सुपर 30 खूब सुर्खियां बटोरता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Nov 2017,10:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT