भारत में 350 करोड़ की रिकॉर्ड कमाई कर सकती है Avengers: Endgame

भारत में चार भाषाओं में रिलीज होगी Avengers: Endgame

सुपर्णा ठोंबरे
सिनेमा
Updated:
इंडिया में चार भाषाओं में रिलीज होगी Avengers: Endgame
i
इंडिया में चार भाषाओं में रिलीज होगी Avengers: Endgame
(फोटो: ट्विटर/मार्वल)

advertisement

मार्वल स्टूडियो की 'Avengers: Endgame' दुनियाभर में इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म को लेकर ये दीवानगी भारत में भी देखने को मिल रही है.

आलम ये है कि कार्निवल सिनेमाज ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में फिल्म को 24X7 चलाने की इजाजत ले ली है. वहीं टिकट बुकिंग वेबसाइट BookMyShow पर Avengers: Endgame 21 अप्रैल को 18 टिकट प्रति सेकेंड बुक किए गए.

BookMyShow सिनेमा के सीओओ आशीष सक्सेना ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि Avengers: Endgame सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी.'

एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म इंडिया में हॉलीवुड की सबसे बड़ी रिलीज है. Avengers: Endgame भारत में 2,600 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. इससे पहले 2018 में Avengers: Infinity War 2,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है.

जहां Avengers: Infinity War ने करीब पहले दिन 31.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी, फिल्म एनालिस्ट अतुल मोहन का कहना है कि Avengers: Endgame इससे भी जबरदस्त कमाई कर सकती है.

हम पहले दिन किसी भी हॉलीवुड फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई की बात कर रहे हैं. Avengers: Endgame पहले दिन 45 करोड़ की कमाई कर सकती है. वीकेंड तक इसका कलेक्शन 150 करोड़ का आंकड़ा छू सकता है. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 350 करोड़ के करीब हो सकता है, या फिर इससे ज्यादा.
अतुल मोहन, फिल्म एनालिस्ट

अगर ऐसा होता है तो Avengers: Endgame भारत में 300 करोड़ की कमाई करने वाली पहली हॉलीवुड फिल्म बन जाएगी.

किसी भी हॉलीवुड का सबसे ज्यादा लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड फिलहाल इस सीरीज की Avengers: Infinity War के पास है, जिसने भारत में करीब 240 करोड़ कमाए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म है Avengers: Endgame

Avengers: Endgame मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की 22वीं फिल्म है. इसकी 21वीं फिल्म कैप्टन मार्वल पिछले महीने रिलीज हुई थी. Avengers: Endgame में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ब्री लारसन, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रफेलो, क्रिस इवांस और स्कारलेट जॉनसन लीड रोल में हैं.

क्यों इंडिया में ब्लॉकबस्टर साबित होगी Avengers: Endgame?

फिल्म के अडवांस टिकट बुकिंग इस बात का सबूत देते हैं कि Avengers: Endgame बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है.

Avengers: Endgame की स्टारकास्ट(फोटो: AP)

डिज्नी इंडिया के स्टूडियो एंटरटेनमेंट के हेड, बिक्रम दुग्गल का कहना है, 'Avengers: Endgame सिर्फ एक फिल्म नहीं है. ये एक दशक लंबी जर्नी है, जो फैंस ने MCU की 22 फिल्मों के जरिए तय की है.'

कार्निवाल सिनेमाज में प्रोग्रामिंग के वाइस प्रेसिडेंट राहुल कदबेत ने IANS को दिए इंटरव्यू में कहा, 'करीब 2.25 लाख बिके टिकटों में से 74 फीसदी वीकेंड के हैं. हमारे पास करीब 100 शहरों में 1000+ शो प्रतिदिन हैं. सबसे ज्यादा टिकट दिल्ली एनसीआर और मुंबई में बिके हैं.'

इसके अलावा, फिल्म के पास दो हफ्तों का क्लीयर रनिंग टाइम है.

अतुल मोहन ने कहा, ‘‘कलंक’ फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई, जिसके कारण इसके कई शो एवेंजर्स को दे दिए गए हैं. कुछ कम बजट वाली फिल्में (ब्लैक और सेटर्स) भी 3 मई को रिलीज होंगी, लेकिन अगर एवेंजर्स अच्छा परफॉर्म कर रही होगी तो उन्हें ज्यादा स्क्रीन्स नहीं मिलेगी. ऐसा ही होता है.’

Avengers: Endgame 26 अप्रैल को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है. इसके बाद अगली बड़ी फिल्म, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' 10 मई को थियेटर्स में रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Apr 2019,06:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT