Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cinema Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Iron Man को अपना कौन सा सूट है सबसे पसंद,टोनी स्टार्क ने खुद बताया

Iron Man को अपना कौन सा सूट है सबसे पसंद,टोनी स्टार्क ने खुद बताया

भारतीय फैंस के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ‘टोनी स्टार्क’ ने बताया कि उनकी फेवरेट कॉस्ट्यूम कौन सी है

क्विंट हिंदी
सिनेमा
Published:
‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के लिए फैंस में बेसब्री
i
‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के लिए फैंस में बेसब्री
(फोटो: इंस्टाग्राम/मार्वल)

advertisement

आयरन मैन के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं और हर फैन की अपनी फेवरेट 'आयरन मैन' कॉस्ट्यूम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुद 'टोनी स्टार्क' को कौन सी कॉस्ट्यूम फेवरेट लगती है?

अपनी आखिरी फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' के लिए 'एवेंजर्स' इन दिनों जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने अपने भारतीय फैंस के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की, जहां रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने बताया कि उनकी फेवरेट कॉस्ट्यूम कौन सी है.

रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने बताया कि मार्क 1 और मार्क 42 उनकी फेवरेट कॉस्ट्यूम है. उन्होंने कहा, ‘वो जो आपने अभी तक नहीं देखी है. आपको पता है कि मुझे मार्क 1 और मार्क 42 पसंद है.’

मार्क 1 वो पहली कॉस्ट्यूम थी, जो उनके कैरेक्टर टोनी स्टार्क ने बनाई थी, जिसे वो अफगानिस्तान में रजा की गिरफ्त से बाहर निकलने के लिए बना रहे थे.

‘आयरन मैन’ मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का अहम किरदार(फोटो: iStock)

मार्क 42 कॉस्ट्यूम को आपने आयरन 'मैन 3' में देखा है. 'द एवेंजर्स' की घटनाओं से परेशान टोनी स्टार्क 'आयरन मैन 3' में जो कॉस्ट्यूम बनाते हैं, वही मार्क 42 है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इंडिया में शादी करेंगे Iron Man और Pepper Potts?

'एवेंजर्स: एंडगेम' के डायरेक्टर जो रूसो हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत आए थे, लेकिन फिल्म की स्टार कास्ट से कोई उनके साथ नहीं था. फैंस के साथ इस कॉन्फ्रेंसिंग में रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने कहा कि वो जल्द ही इंडिया आएंगे.

एक्टर ने कहा, 'आप सभी अमेजिंग फैंस हैं. मैं इंतजार नहीं कर सकता. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं अब तक इंडिया नहीं गया हूं. मैं जल्द ही आ रहा हूं.'

26 अप्रैल को रिलीज हो रही है ‘एवेंजर्स: एंडगेम’(फोटो: इंस्टाग्राम/रॉबर्ट डाउनी जूनियर)

एक फैन ने डाउनी से पूछा कि वो टोनी स्टार्क और पेपर पॉट्स की शादी के लिए इंडिया को कैसी जगह मानते हैं. इसपर 'आयरन मैन' ने कहा कि इसके लिए वो पहले भारत आकर जगह देखेंगे और फिर इसपर विचार करेंगे.

'स्टार्क इंडस्ट्रीज' में भारतीय इंजीनियर्स के काम करने पर डाउनी ने कहा, 'ये फैन इवेंट नहीं था, ये स्टार्क इंडस्ट्रीज के लिए रिक्रूटिंग इवेंट था. आप सभी को हाई सिक्योरिटी पोजिशन मिलेंगी.'

‘एवेंजर्स: एंडगेम’ 26 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT