advertisement
इरफान खान का जाना, सिनेमा के लिए एक बड़ा नुकसान है. 53 साल की कम उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सिर्फ इरफान ही नहीं, बॉलीवुड ने अपने कई बेशकीमती सितारों को जल्द खो दिया. श्रीदेवी, गुरू दत्त, दिव्या भारती, मधुबाला... इन सितारों की कमी हमेशा हिंदी सिनेमा को खलेगी.
फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर... और 'प्यासा' के गुरू दत्त. गुरु दत्त ने 39 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था.कहा जाता है कि उन्होंने शराब में नींद की गोलियां मिला ली थीं, लेकिन ये कभी साफ नहीं हुआ कि ये आत्महत्या की कोशिश थी या दवाई का ओवरडोज. गुरू दत्त इससे पहले दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे.
नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले संजीव कुमार की जिंदगी भले छोटी रही हो, लेकिन उनका करियर काफी लंबा रहा. उन्हें दिल की बीमारी थी. 'दस्तक', 'शोले' जैसी यादगार फिल्मों में काम कर चुके कुमार की 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.
मीना कुमारी को बॉलीवुड की 'ट्रैजेडी क्वीन' कहा जाता था और जैसे ये शब्द उनकी असल जिंदगी से भी जैसे जुड़ गया. मीना सिरोसिस से पीड़ित थीं. उम्र के 40वें पड़ाव से पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
बॉलीवुड की सबसे हसीन अदाकारा कही जाने वालीं मधुबाला ने सिर्फ 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके दिल में छेद था, और उस दौरान इसका इलाज मुमकिन नहीं था.
श्रीदेवी की अचानक हुई मौत ने हर किसी सकते में डाल दिया था. किसे मालूम था कि शादी में शामिल होने दुबई हईं श्रीदेवी कभी वापस नहीं लौटेंगी. 24 फरवरी, 2018 को उनकी मौत हो गई थी.
करीब 20 साल के करियर में विनोद मेहरा ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 30 अक्टूबर, 1990 को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. मेहरा की उम्र सिर्फ 45 साल थी.
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस गीता बाली की 35 साल की उम्र में स्मॉलपॉक्स से मौत हो गई थी. अपने करियर में उन्होंने पति शम्मी कपूर से लेकर राजेंद्र कुमार और देव आनंद के साथ काम किया.
अमजद खान को लोग हमेशा 'शोले' के गब्बर के तौर पर याद रखेंगे. 1992 में 51 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी. 1976 में हुए रोड एक्सीडेंट में अमजद बुरी तरह घायल हो गए थे. कहा जाता है कि इस दौरान दवाइयों का असर उनकी सेहत पर काफी पड़ा.
16 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं दिव्या भारती, 19 साल की उम्र में दुनिया से रुखसत हो गई थीं. बिल्डिंग के गिरने से उनकी मौत हो गई थी.
'अर्थ', 'निशांत' जैसी जोरदार फिल्मों में एक्टिंग करने वालीं स्मिता पाटिल की डिलीवरी के समय आई परेशानी के कारण मौत हो गई थी. स्मिता पाटिल की उम्र 31 साल थी जब उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा.
'निशब्द' में अमिताभ बच्चन के ऑपोजिट डेब्यू करने वालीं जिया खान ने 2013 में सुसाइड कर ली थी. उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी. अपनी दो फिल्मों के करियर में उन्होंने अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ काम किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)